YouTube का सफर जितना मजेदार होता है, उतना ही चुनौतियों से भरा भी होता है। आज लाखों लोग YouTube पर अपनी वीडियो डाल रहे हैं, लेकिन उनमें से कुछ लोगों को ही सफलता मिल पा रही है।
तो अगर आप भी YouTube पर अपने चैनल को जल्दी ग्रो करना चाहते हैं, तो YouTube स्टूडियो की ये सभी सेटिंग्स को ऑन करना होगा।
अब YouTube Studio में चलिए, हम आसान भाषा में समझते हैं कि YouTube चैनल के लिए YouTube Studio पर settings कैसे करें और कौन-कौन सी सेटिंग्स जरूरी हैं।
YouTube चैनल की जरुरी (SEO) Settings
कैसे YouTube चैनल को बढ़ाएं और YouTube Studio में जरूरी सेटिंग्स करें
यह भी पढ़ें - YouTube वीडियो अपलोड करने का सही तरीका और सही समय
Youtube Studio पर जाएं।
1. सबसे पहले youtube.studio.com पर जाएं।
यूट्यूब चैनल की SEO सेटिंग्स करने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर पर Google chrome ब्राउजर ओपन कर लें और
अगर यह चैनल आपने पहली बार बनाया है और आप लॉग इन नहीं हैं तो youtube.com लिखकर सर्च करें। और पहले लॉगिन कर लें।
और डेस्कटॉप (desktop) ऑन कर लें। इसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Youtube Studio पर क्लिक करें।
या फिर अगर क्रोम ब्राउज़र में आप यूटयूब पर पहले से लॉगिन हैं तो सीधे सर्च इंजन में youtube.studio.com लिखकर सर्च करें। और इस पेज पर आ जाइए।
2. Settings ⚙️ पर टैप करें
अब YouTube Studio में आने के बाद नीचे बाईं (left) ओर सेटिंग्स (Settings ⚙️) पर टैप करें।
अब एक के बाद एक इन settings को समझते हैं।
General :
Currency : जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तब आपके हर वीडियो में से हुई कमाई आप देख सकते हैं। यहां US डॉलर की करेंसी डिफॉल्ट है लेकिन जब आप अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसों को देख रहे होते हैं, तो अपनी पसंदीदा मुद्रा में देखना अच्छा लगता है । यहाँ से आप currency को रुपए में कर सकते हैं।
Channel -
Basic Info -
इसमें में आप अपने चैनल के बारे में सब जानकारी डाल सकते हैं। Keywords और आप किस देश से हैं। यहां पर आप अपनी country ( देश) चुनें।
फिर उसके बाद अपने चैनल से सम्बन्धित Keywords add कर सकते हैं। उदाहरण के लिए,अगर आपका चैनल Technology के लिए tech video, Tech tips जैसे कीवर्ड जोड़ सकते हैं।
ये सब चीजें मिलकर YouTube के एल्गोरिद्म को मदद करती हैं कि आपका चैनल किस तरह का है और किस तरह के लोग इसे देखना चाहेंगे।
Advanced Settings :
यहाँ कुछ खास settings हैं जिसे करना ज़रूरी है। जैसे कि क्या आपका चैनल बच्चों के लिए है या नहीं — जोकि बहुत देशों में ज़रूरी भी है।
Audience:
Yes, set this channel as made for kids
कुछ चैनल बच्चों के लिए होते हैं जैसे की कार्टून, बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट या उनके लिए शिक्षा (educational) वाले चैनल । यानि की अगर आपके वीडियो को देखने वाले viewer बच्चे हैं और आप बच्चों के देखने के लिए video बनाते हैं तो अवश्य ही Yes, set this channel as made for kids वाला ऑप्शन चुनना चाहिए। ध्यान रखें की यह विकल्प चुनने से आपके विडियो बच्चों को ही दिखाए जायेंगे।
No, set this channel as made for kids
इसके अलावा जितने भी चैनल हैं जिन्हें 18 साल से ऊपर तक के व्यूअर के लिए जैसे की Gaming, Technology etc. No, set this channel as made for kids. वाला ऑप्शन चुनना चाहिए।
इन्टरनेट पर कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए जैसे जिनमें कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता हो, हानिकारक पदार्थों का प्रयोग या 18+ कंटेंट।
और अगर आप अब भी कन्फ्यूज हैं तो आप तीसरा ऑप्शन चुन सकते हैं जिससे की आपको अपने हर वीडियो में इसे सेट करना होगा। या फिर आप अपने चैनल के लिए कमेंट करके पुछ सकते हैं ।
Google Ads Account Linking -
1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉचटाइम (watchtime) पुरा होने के बाद जब आपका चैनल ads दिखाने और पैसे कमाने के लिए मोनेटाइज हो जायेगा तब इसमें आप अपने YouTube चैनल और Adsence अकाउंट को link कर (जोड़) सकते हैं।
Automatic Captions -
YouTube आपके वीडियो के लिए ऑटोमेटिक रूप से कैप्शन (सबटाइटल) जनरेट करता है जिससे जो सुन नहीं सकते हैं या आपकी भाषा को नहीं समझते उन्हें मदद होती है।
लेकिन Captions हमेशा सही नहीं होते, इस ऑप्शन पर टिक करने आप इन्हें बाद में सही कर सकते हैं।
Advertisements -
यह आपके चैनल पर किस तरह के विज्ञापन दिखाए जाएंगे उसके लिए है। इसे भी चैनल मोनेटाईज होने के बाद करना चाहिए।
Clips
YouTube videos में Clips से किसी भी वीडियो का आप 5 से 60 सेकंड तक के हिस्से को क्लिप बना सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसे ऑन करने से इससे कोई भी आपके videos के clip बना सकते हैं ।
Feature Eligibility
इसमें आपको पता चलता है कि कौन-कौन सी features आपके चैनल को मिल रही है और आपके चैनल की स्थिति क्या है। उदाहरण के लिए, जैसे आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं, अगर यह चालू है तो आपको यह भी पता चलता है की आप YouTube के नियमों का पालन कर रहे हैं और बाद में आपका चैनल मोनेटाइज हो सकता है।
यहीं पर Youtube Channel को verify करने का ऑप्शन भी है।
YouTube Channel Verification : YouTube channel verify kaise kare?
हर दिन यूट्यूब पर हजारों चैनल बनाए जाते हैं। YouTube Channel Verification यानी अपने YouTube चैनल को वेरीफाई करने से आपका चैनल बाकि चैनल से अलग हो जाता है और YouTube को यह भरोसा दिलाता है कि आप एक सच्चे क्रिएटर हैं।
YouTube Channel Verify कैसे करें?
1. YouTube Studio में लॉगिन करने के बाद >Settings > Channels में जाएं ।
2. Channel में जाने के बाद Feature Eligibility पर जाएं।
3. Intermideate features में
Verify with Phone Number (फोन नंबर से वेरीफाई करें): इसमें YouTube आपसे एक वैलिड फोन नंबर मांगेगा। Phone number add करने के बाद उस नंबर पर SMS या कॉल से OTP मिल जाएगा।
4. फोन नंबर पर आए हुए OTP को डालें और सबमिट करें। आपका चैनल वेरीफाई हो जाएगा।
Channel Verification के बाद के फीचर्स
चैनल वेरीफाई करने के बाद आपको कुछ एडवांस features मिलता है, इन्हें हम दो हिस्सों में समझ सकते हैं।
Intermediate Features और Advanced Features।
Intermediate Features
1. Longer videos -
चैनल verify करने के बाद आप 15 मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं, इससे पहले आप 15 मिनट से कम के ही वीडियो अपलोड कर सकते थे।
2. Custom Thumbnail:
अब आप अपने वीडियो के लिए खुद का थंबनेल अपलोड कर सकते हैं। इससे वीडियो ज्यादा ध्यान खींचने वाला बनाया जा सकता है, जो ज्यादा Views लाने में मदद करेगा।
3. Live Streaming:
वेरीफाई चैनल के बाद आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इससे आप अपने चैनल पर लाइव आ सकते हैं।
Advanced Features:
एडवांस्ड फीचर्स पाने के लिए आपको इंटरमीडिएट फीचर्स को पहले पाना होगा, उसके बाद इन तीनों में से कोई एक
Video Verification : इसमें 30 सेकण्ड का वीडियो बनाना होगा जिसमें अपने बारे में नाम, जन्म तारीख, स्थान etc. YouTube को जानकारी देनी होगी ।
Valid ID
YouTube पर Valid ID Verification के लिए आपको ऐसी पहचान पत्र (ID) लगानी होगी, जैसे की पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN Card, Voter ID।
Built Channel History
इसमें आपको बस YouTube के नियमों का पालन करते हुए वीडियो डालते रहना है और अपने चैनल की history बनानी है, YouTube खुद आपको वेरिफाई कर देगा।
Features:
1. Appeal Content ID Claims
अगर आपके वीडियो पर किसी और का कॉपीराइट क्लेम आता है, और आपको लगता है कि यह गलत है, तो अब आप YouTube से दोबारा रिव्यू करवाने के लिए अपील कर सकते हैं। जिससे गलत क्लेम्स से बचा जा सकता है।
2. Create More Live Streams Daily
वेरीफाई चैनल के साथ आप एक दिन में ज्यादा Live stream कर सकते हैं। यह खासकर educational या फिर गेमिंग चैनल के लिए बहुत ज़रूरी फीचर है।
3. Upload More Videos and shorts Daily
अक्सर आपने कभी देखा होगा एक दिन में ज्यादा वीडियो अपलोड करते समय Daily Videos limits reached का error आ जाता है उसके बाद आपको अगले दिन वीडियो अपलोड करना पड़ता है।
मुझे वास्तव में नहीं पता एक दिन में कितने वीडियो YouTube में अपलोड कर सकते हैं लेकिन मैं खुद भी एक यूट्यूबर हूं और मुझे 15 videos अपलोड करने के बाद यह Error (Daily Videos limits reached) आया जिनमें 3 मिनट के 2 लंबे और बाकि Shorts वीडियो ही थे। कभी कभी यह वीडियो की लंबाई पर भी निर्भर करता है।
लेकिन एडवांस फीचर इनेबल करने के बाद अब आप एक दिन में ज्यादा वीडियो आप ज्यादा शॉर्ट्स (छोटी वीडियो) अपलोड कर सकते हैं। यह खासकर उनके लिए अच्छा है जो ज्यादा कंटेंट पोस्ट करना चाहते हैं, जैसे News चैनल।
5. Embed Live Streams
अब आप अपनी Live stream को दूसरे वेबसाइट्स या ब्लॉग्स पर एम्बेड कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने लाइव वीडियो को YouTube के बाहर भी दिखा सकते हैं, जो की वाकई कमाल है।
6. External Links in Video Descriptions
अब आप अपने वीडियो के description में दूसरे वेबसाइट्स या सोशल मीडिया का link डाल सकते हैं। जिससे जो भी उस लिंक पर क्लिक करेंगे वो उसी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। मतलब अब Affiliate लिंक लगाकर पैसे कमा सकेंगे।
7. Test and Compare Different Thumbnails
इस फीचर से आप एक ही वीडियो पर अलग-अलग थंबनेल try कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कौन-सा थंबनेल ज्यादा क्लिक्स ला रहा है।
8. 1. Monetization :
चैनल वेरीफाई करने के बाद, अगर आपके चैनल पर आवश्यक सब्सक्राइबर्स(1000 ) और व्यूज(4000 घंटा वाचटाइम) हैं, तो आप YouTube Partner Program के लिए Apply कर सकते हैं।
तो ये थीं यूट्यूब स्टूडियो की सबसे ज़रूरी सेटिंग्स, अब इतनी सेटिंग्स करने के बाद आपका काम थोड़ा आसान हो जायेगा।
YouTube Studio की सेटिंग्स से जुड़े अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -
Q.1. YouTube वीडियो में Unlisted का क्या मतलब होता है?
Answer - YouTube वीडियो को Public करने पर YouTube पर कोई भी उस वीडियो को देख सकता है, Private करने पर केवल आप ही देख सकते हैं। Unlisted का मतलब होता है जिसे Public और प्राईवेट की सूची में शामिल नहीं किया गया है । वीडियो के लिंक से कोई भी अनलिस्टेड वीडियो को देख सकते हैं।
Q.2. YouTube पर एक दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
Answer - YouTube के अनुसार यह संख्या 15 से 100 तक हो सकती है, यह वीडियो की लंबाई पर भी निर्भर करता है। मैं खुद भी एक यूट्यूबर हूं और मुझे 15 videos अपलोड करने के बाद यह error (Daily Videos limits reached) आया उसके बाद मैंने उसे अगले दिन अपलोड किया ।
Q.3. Yes, set this channel as made for kids ऑप्शन चुनने से क्या होगा?
Answer -
कार्टून, बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट या उनके लिए कहानी, कविता या शिक्षा (educational) वाले चैनल के लिए, अगर आपके दर्शक (viewer) बच्चे हैं और आप बच्चों के देखने के लिए video बनाते हैं तो अवश्य ही Yes, set this channel as made for kids वाला ऑप्शन चुनना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें