दोस्तों आपका स्वागत है, हमारे इस पोस्ट में बात करेंगे कि मोबाइल में फोटो एडिटिंग कैसे करते हैं।

जब हम फोटो खींचते हैं, तो कभी-कभी वो ठीक से नहीं आती। फोटो का रंग फीका हो सकता है उसमें कुछ ऐसा आ जाता है जो नहीं चाहिए या उसमें text और स्टीकर जोड़ना होता है। ऐसे में, हमें अपनी फोटो को एडिट करना होता है लेकिन शुरूआती लोगों के लिए इमेज editing tools को समझना थोड़ा मुश्किल होता है।


How to edit photos on mobile


 लेकिन इस ऑर्टिकल की खासियत यह है कि इसमें फोटो एडिटिंग के एक एक tool के बारे में अच्छे से एकदम आसान तरीके से उदाहरण के साथ बताया गया है। इसके अलावा आपको वीडियो देखनी ही है तो video में भी इन सबके बारे में जानकारी दी गई है।

आप इस पोस्ट को पढ़कर photo editing skill को अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं। इसमें कुछ famous photo editing ऐप जैसे PicsArt, Inshort में image/ photo editing करना सिखाएंगे।







    कुछ अच्छे Photo Editing Apps 


    अब जब बात फ़ोटो Editing की आती है तो अच्छे Photo Editing app की जरूरत तो होती ही है। ये कुछ अच्छे फ्री फोटो Editing टूल हैं।


    Snapseed: Photo editing के लिए सभी टूल्स के साथ यह बिल्कुल फ्री है।


    PicsArt: PicsArt, image editing के लिए सबसे अच्छा tool है जिसमें लगभग सभी फीचर्स हैं जो एक फोटो को एडिट करने के काम आते हैं।


    Adobe Lightroom: अगर image को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहते हैं तो प्रोफेशनल photo editing के लिए यह ठीक रहेगा ।


    Canva: Photo editing के साथ अलग अलग डिज़ाइन बनाने के लिए बेस्ट टूल है।

      



    Photo Editing कैसे करें?[ मोबाइल में ]


    कोई भी Photo editing सॉफ्टवेयर परफेक्ट नहीं होता है।

    कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ ऐप में कुछ अच्छे टूल होते हैं तो कुछ में वो नहीं होते। इसमें अलग अलग सॉफ्टवेयर से लेकर सभी टूल्स और फीचर्स के बारे में भी जानेंगे।



    • 1. मोबाइल में फोटो एडिट करने के लिए सबसे पहले फोटो एडिटिंग ऐप को डाउनलोड करना है।  

    • 2. जब ऐप डाउनलोड हो जाए, तो उसे खोलें और उस फोटो को चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं। आमतौर पर ऐप में "Open Photo" या "Import Photo" लिखा होता है। इस पर क्लिक करें और अपनी फोटो सिलेक्ट करें।

    • 3. अब आपका फोटो ऐप में खुल जाएगा। इसके बाद आपको अलग-अलग tool और feature दिखेंगे। हर टूल का काम अलग होता है। नीचे इन टूल्स को एक एक करके बताया गया है कि किस टूल का क्या काम है।



    फोटो एडिटिंग के टूल्स और उनके उपयोग


    Simple & Commen Tools 



    1. Crop Tool: 

    यह फोटो के किनारों को काटकर फालतू हिस्से को हटाने के लिए उपयोग किया जाता है।




    उदाहरण: अगर आपकी फोटो में कुछ ऐसा दिख रहा है जो नहीं चाहिए, तो आप इसे काट सकते हैं। जैसे अगर फोटो में किसी साइड में कोई अनचाही चीज़ है उसे crop करके हटा सकते हैं। इसके अलावा अगर एक निश्चित आकार या Aspect Ratio (:) में फोटो चाहिए जैसे square (1:1) में तो इसके लिए फोटो को क्रॉप करना कर सकते हैं।


     

    2. Rotate (घुमाना): 

    अगर आपकी फोटो तिरछी है या उल्टी हो गई है, तो इसे सीधा करने के लिए Rotate का इस्तेमाल किया जाता है।

    फोटो को 90 डिग्री से लेकर 180 डिग्री और 360 डिग्री तक किसी भी एंगल में घुमाया जा सकता है।


     




    3. Flip (पलटना)


    जैसा कि नाम से पता चलता है यह फोटो को पलटकर मिरर इमेज जैसा बना देता है। फोटो को horizontal (आड़ी) और vertical(खड़ी) ऊपर और नीचे कैसे भी फ्लिप कर सकते हैं।


    उदाहरण:

    मान लीजिए एक फोटो में आप बाईं तरफ देख रहे हैं, फ्लिप करने पर आप दाईं तरफ देखने लगेंगे।







    4. Resize (आकार बदलें)


    Resize tool से फोटो/ इमेज का साइज बड़ा या छोटा करने के काम आता है। आप इसे crop जैसा मत समझना क्योंकि इसका मतलब फ़ोटो को काटना होता है।

    Resize का मतलब इसके KB साइज़ को कम ज्यादा करना और फोटो की लंबाई-चौड़ाई को adjust करना होता है।


    उदाहरण: जैसे आपकी किसी फोटो की resolution (1980 x 1080) है तो इसे 1080 x 720 कर सकते हैं रेजोल्यूशन का सीधा मतलब फोटो की क्वॉलिटी से होता है इसलिए फ़ोटो का साइज़ कम हो जाएगा। जैसे YouTube वीडियो में थंबनेल लगाना है तो इसका साइज़ 1280 x 720 होता है।







    5. Background


    फोटो के पीछे का भाग या दृश्य बैकग्राउंड कहलाता है। आप अपने फ़ोटो में बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं।

    उदाहरण के लिए अगर फोटो के पीछे दीवार खराब दिख रही है, तो आप इसे nature वाला बैकग्राउंड से बदल सकते हैं।


     





    यह भी पढ़ेंPhoto का background change कैसे करें [ Best Tools]



    6. Frame


    फ्रेम मतलब होता है फोटो के चारों तरफ का बॉर्डर।

    उदाहरण: फ्रेम को फोटो को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे पेंटिंग को एक सुंदर फ्रेम में रखते हो, वैसे ही फोटो को फ्रेम में रख सकते हो। जैसे फैमिली फोटो को फूलों वाले फ्रेम में रखकर उसे सुंदर बना सकते हैं।






    7. Border / Outline 


    आउटलाइन का मतलब होता है फोटो में ऑब्जेक्ट के किनारों पर लाइन या बॉर्डर बनाना।

    उदाहरण:

    किसी भी ऑब्जेक्ट/वस्तु को हाइलाइट करने के लिए उसके चारों ओर किसी रंग की एक लाइन बनाई जाती है।

     




    8. Opacity /Transperancy


    क्या करता है:

    Opacity का मतलब होता है किसी चीज का दिखना मतलब कोई भी चीज़ कितने स्पष्ट तरीके से दिख रहा है। यह अक्सर फोटो को हल्का या पारदर्शी बनाता है।


    उदाहरण:

    यह खासकर तब काम आता है जब कोई फोटो या text को दूसरे फोटो से कम या ज्यादा दिखाना हो। Opacity से आप फोटो को इतना हल्का बना सकते हैं कि पीछे की चीजें दिखने लगें।




     


    9. Copy /Duplicate


    कॉपी और डुप्लिकेट से फोटो, text, sticker आदि को डबल कर सकते हैं। 

    जैसे एक चीज की जरूरत बार बार पड़ रही है तो ऐसे में उसे copy या डुप्लिकेट करते हैं।






    10. Replace 


    Replace का सीधा सा मतलब होता है किसी का स्थान ले लेना। फोटो एडिटिंग में रिप्लेस अलग अलग जगहों पर अलग उद्देश्य के साथ उपयोग किया जाता है ।

    ज्यादातर रिप्लेस किसी फोटो, वीडियो, text, sticker के बदले उसे replace करके में कोई और फोटो.... स्टिकर का इस्तेमाल करना होता है।


     


    11. Collage (कोलाज)


    कई फोटो को एक साथ जोड़कर एक नई इमेज बनाना Collage कहलाता है।

     





    Filter & Adjust 


    किसी भी Photo/ Image को एडिट करने के लिए Effect, Filter और Adjust बहुत जरूरी टूल है जो एक फ़ोटो को साधारण से शानदार बना देता है। आइए एक एक करके सभी को जानते हैं।



    Brightness: 

    जैसा कि नाम से पता चलता है, अगर फोटो में ज्यादा अंधेरा है और dark लग रहा है, तो Filter & Adjust में जाकर इसका Brightness बढ़ा दें।

     


    Contrast(अंतर) : 

     इसका उपयोग फोटो के गहरे और हल्के हिस्सों के बीच फर्क को दिखाने के लिए किया जाता है।

    जैसे अगर आपने सूरज के नीचे फोटो खींची है और वो बहुत ज्यादा bright (उजली) लग रही है, तो उसका Brightness कम कर दीजिए और Contrast बढ़ा दीजिए।



    Saturation (सैचुरेशन) : 

    इसका संबंध सीधे रंगों से होता है जो फोटो को ज्यादा रंगीन या ब्लैक एंड व्हाइट जैसा बनाता है। अगर फोटो के रंग फीके लग रहे हैं, तो Saturation बढ़ाकर रंगों को ज्यादा तेज़ कर सकते हैं।



    3. Warmth 


    Warmth बढ़ाने पर फोटो को गर्म (पीला) या और घटाने पर ठंडा (नीला) बना देता है 

    बिल्कुल जैसे सूरज की रोशनी में चीजें गर्म और अंधेरे में या बादल छाए हों तो ठंडी दिखती हैं। इस तरह से अगर फोटो में ज्यादा नीला रंग हो, तो वॉर्मथ बढ़ाकर ठीक किया जाता है।



    4.Tint

    Tint भी फोटो के रंग को सही करने के काम आता है इससे फोटो को हल्का हरा या गुलाबी रंग कर सकते हैं।


    6. Vibrant 


    यह फोटो को warmth और contrast का मिलजुला लुक देता है । और मुख्य रूप से रंगों को सही करने के काम आता है।

     


    7. Hue

    Hue रंगों को पूरी तरह बदल देता है जैसे लाल को नीला और हरा बना सकते हैं।  



    8. Sharpness

    फोटो में Sharpness को बढ़ाकर इसे धुंधला (blurry) से साफ (clear) बनाया जा सकता है।

     


    9.Curve

    Curve ग्राफ जैसा होता है जिसमें लाइन को ऊपर नीचे करके फोटो के रंग को को एडिट करते हैं।

    Curve का use करके फोटो के ब्राइटनेस, रंग को A to Z कस्टमाइज कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके फ़ोटो को एक अलग ही लुक दे सकते हैं।



    10. HSL (Hue, Saturation, Lightness)


    यह भी काफी अच्छा टूल है जो फोटो के हर रंग को अलग-अलग एडजस्ट करने देता है।

    आप किसी एक रंग को कम या ज्यादा दिखा सकते हैं जैसे नदी की फोटो में सिर्फ पानी का रंग बदल सकते हैं।



    11. Fade

    यह Sharpness और Contrast का उल्टा होता है जो फोटो में रंगों को फीका कर हल्का धुंधला और पुराना जैसा दिखाता है।


     


    12. Highlight

    यह Brightness जैसा ही इफेक्ट देता है यह लाइट को और तेज़ कर देता है। सूर्य की रोशनी को और तेज़ चमक दिखा सकते हैं।



    13. Shadow


    Shadow का हिंदी मतलब होता है परछाई यानी कि यह फोटो के शैडो को कंट्रोल करता है। Shadow का इस्तेमाल करके इमेज को गहरा दिखा सकते हैं।


     

    14. Colour


    फोटो में कोई भी नया रंग लगा सकते हैं और इसे एक नया लुक दे सकते हैं।



    15. Vignette

     यह कोनों को गहरे और बीच को हल्का दिखाने का इफेक्ट देता है जिससे Portrait में फोकस बीच पर हो।



     

    16. Grain


    Grain फोटो में हल्के-से दानेदार टेक्सचर जोड़ता है जो फोटो को पुराना या फिल्म जैसा लुक देता है।



    17. Auto


    कई फोटो एडिटिंग टूल में या फोन के ही फोटो एडिटर में Auto Enhance का फीचर होता है जो फोटो को एक क्लिक में ऑटोमेटिक सही कर देता है। समय बचाने के लिए इसका इस्तेमाल जरूर करें ।


     


    18. Enhance

    यह एक नई टेक्नोलॉजी है जिससे पुराने धुंधले खराब फोटो की क्वालिटी को बढ़ाकर फोटो को सही कर सकते हैं। वो भी एक क्लिक में।




    19. Blur


    Blur का use करके फोटो के किसी हिस्से को धुंधला कर सकते हैं या पूरे बैकग्राउंड को धुंधला कर सकते हैं।

    जैसे अगर आपने एक भीड़ भरी जगह पर फोटो खींची है और बैकग्राउंड में बहुत लोग दिख रहे हैं तो आप अपनी फोटो हाइलाइट करने के लिए बैकग्राउंड को धुंधला कर दीजिए।   


     


    Adding Something (कुछ जोड़ना)



     

    1. Filters and Effects 


    कई ऐप्स में पहले से बने-बनाए फिल्टर और Effects होते हैं। आपको बस क्लिक करना होता है और आपकी फ़ोटो में फिल्टर लग जाता है। एक क्लिक में ही फोटो का पूरा मूड और टोन बदल जाता है।

    इससे आपको अलग से एडजस्ट करने की जरूरत भी नहीं पड़ती और काम हो जाता है।



    2. Text (लिखना)


    हमें अक्सर फोटो में टेक्स्ट जोड़ने की जरूरत पड़ती है। Text पर क्लिक करके कोई मैसेज या कैप्शन लिख सकते हैं और लिखावट का font और रंग चेंज कर सकते है। उदाहरण के तौर पर बर्थडे कार्ड बनाने के लिए Happy Birthday फोटो पर लिख सकते हैं।


     

    3. Sticker

    Sticker और Emoji फोटो को स्टाइलिश बनाते हैं। आप अपनी फोटो में स्माइली, हार्ट्स, या कार्टून जैसे स्टिकर लगा सकते हैं।



    4. Doodle (डूडल)

     पेंसिल जैसे ब्रश टूल से कोई आकार या डिजाइन खींच सकते हैं और कुछ लिख सकते हैं।


     

    5. Draw


     Painting करके डिजिटल Painting करने के लिए Draw का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें अलग-अलग ब्रश और रंग से कुछ भी ड्रॉ कर सकते हैं।


     


    6. Mosaic


    Mosaic एक ऐसा टूल है जिससे फोटो या वीडियो के किसी हिस्से को धुंधला (blur) या पिक्सल वाला बना देता है, ताकि वह हिस्सा पहचान में न आए या उस पर ध्यान न जाए। जैसे अगर फोटो में नंबर प्लेट दिख रही है, तो मोज़ेक से उसे छुपा सकते हैं।





    7. PIP


    PIP (Picture-in-Picture) से एक फोटो के अंदर दूसरी फोटो डाल सकते हैं जो कोलाज बनाने का भी एक तरीका है।





     


    8. Template

    किसी भी ऐप में पहले से बने हुए अच्छे Template डिजाइन बने बनाए होते हैं जिस पर केवल फोटो को adjust करना होता है।


     


    Advanced Photo Editing Tools



    1. Chroma/Color Picker


    Chroma और Color Picker दोनों अलग अलग चीजें हैं Color Picker से फोटो में से कोई भी रंग को चुन सकते हैं जबकि Chroma से भी फोटो या वीडियो के कलर को चुनकर बैकग्राउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं।  




    2. Erase/Remove Object


    कभी कभी फोटो खींचते समय कुछ ऐसी चीजें आ जाती है जो पूरे फोटो के लुक को बिगाड़ देता है।

    इन्हें फोटो से Erase या रिमूव करके हटा सकते हैं।vErase/Remove Object टूल का इस्तेमाल करने से पता ही नहीं चलता है कि हटाई गई चीज़ पहले वहां पर थी।

    बस उस हिस्से पर ब्रश से पेंट करना है या सेलेक्ट करना है और वह गायब हो जाएगा।



    3. Cutout


    Cutout अक्सर वीडियो editing में काम आता है। कटआउट AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किसी भी ऑब्जेक्ट या वस्तु के आकर के हिसाब से उसको काटकर अलग करता है।

    जैसे आप अपनी फोटो(केवल) काटकर उसे किसी दूसरे बैकग्राउंड में लगा सकते हैं।


     




    5. Blend


    Blend फोटो में एकदम मस्त effect डाल देता है। इससे दो फोटो को एक में mix कर सकते हैं। इसमें बैकग्राउंड को हल्का कर दिया जाता है जिससे यह एक नई फोटो जैसी लगती है । 


     


     



    6. AI Expand


     AI की मदद से फोटो को Expand यानि कि बड़ा कर सकते हैं । यह क्रॉप टूल का बिल्कुल उल्टा है। माना फोटो खींचते समय आपके पैर नहीं आए हैं तो Expand टूल का use करके कमांड दे सकते हैं कि पैर भी जोड़ दो तो यह AI का उपयोग करके फोटो को Expland कर देता है।





    7. Perspective


    पर्सपेक्टिव अक्सर फोटो को 3D बनाने के लिए उपयोग किया जाता है जो फोटो को अलग-अलग एंगल से दिखाता है इससे फोटो को ऊपर नीचे दाएं बाएं किसी भी एंगल में एडजस्ट कर सकते हैं।






    8. Retouch



    Retouch भी नई टेक्नोलॉजी है जो फोटो में छोटी-छोटी कमियों को सुधारता है। इससे पूरे चेहरे को सही कर सकते हैं। चेहरे की दाग-धब्बों को हटाकर स्किन को स्मूथ दिखा सकते हैं। आंख, नाक, होंठ का आकर बदल सकते हैं।


     

    10. Dispersion

    Dispersion का हिंदी में मतलब होता है फैलाव । डिस्पर्शन से फोटो के किसी भी हिस्से को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर पार्टिकल्स जैसा दिखा सकते हैं, इसे अक्सर हवा में उड़ते या लहराते हुए दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है।







     निष्कर्ष 

    तो ये था Photo Editing के कुछ tools का परिचय। इनमें से कुछ टूल का उपयोग आप पहले से जानते रहे होंगे।

    और कुछ आपने इस आर्टिकल से सीखा होगा। अगर आप इस पोस्ट से कुछ नया सीख पाए तो मुझे बहुत खुशी होगी। मैंने अपनी ओर से कोशिश की जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जाए। लेकिन अगर कोई टूल समझ नहीं आया हो या कुछ और पूछना हो तो बेझिझक कमेंट करें। धन्यवाद।





    यह भी पढ़ें


    Mobile में Video Editing कैसे करें? सभी tools की जानकारी और उनका उपयोग 



    Post a Comment