Phone में स्टोरेज का भर जाना काफ़ी समस्या खड़ी कर देता है इससे फोन धीमा (slow) हो जाता है और ऐप install नहीं हो पाते हैं, इस तरह की बहुत सारी समस्या होती है।

लेकिन मज़ेदार बात तो तब होती है जब आपके फोन में डीलीट करने के लिए भी कुछ नहीं हो, सभी चीजें जरूरी लगे।

तब ऐसी स्थिति में फोन का storage खाली कैसे कर सकते हैं?

ऐसी स्थिति में भी बिना कुछ भी delete किए फोन का स्टोरेज खाली किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कैसे.

 

how to free up phone storage without deleting anything






    फोन का स्टोरेज जल्दी क्यों भर जाता है?


     

    चाहे मोबाइल फोन का Memory और Storage कैपेसिटी कितना भी बड़ा क्यों न हो इसे भरने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगता है। अब आप ही बताएं इसमें गलती किसकी है? कभी कभी हम लापरवाही कर देते हैं और ध्यान नहीं देते जब तक Storage running out का नोटिफिकेशन नहीं आ जाता।

    कहीं कहीं ऑटो डाउनलोड कर देते हैं, बड़े बड़े ऐप्स को इंस्टॉल कर देते हैं और जो काम के नहीं हैं उन डोक्युमेंट्स को डीलीट नहीं करते हैं यहीं सब कारण हैं जिसकी वजह से आपके फोन का स्टोरेज़ बहुत जल्दी भर जाता है। यही कारण है कि फोन धीमा होने लगता है।



    कौनसी फाइलें ज़्यादा स्टोरेज लेती हैं?


     शायद आप समय समय पर बेकार के डॉक्युमेंट्स को डीलीट भी करते होंगे ? लेकिन क्या आपको पता है कि कौन सी फाइल ज़्यादा बड़ी है और कौन से छोटी? इसे जानना बहुत जरूरी है नहीं तो आप कितना कुछ डीलीट करें फोन का स्टोरेज खाली नहीं होगा।


    कौनसी फाइलें ज्यादा स्टोरेज लेती हैं?


    1.फोटो, वीडियो और आवाज़ :

     सबसे ज्यादा स्टोरेज वीडियो फाइलें ही लेती हैं जो कि mp4 है। इसके बाद आवाज़ या Voice जो कि MP3 है जैसे डाउनलोड किए हुए गाने और Recordings भी काफ़ी स्टोरेज लेते हैं। वीडियो कि अपेक्षा हाई-रेजोल्यूशन भी फोटो बहुत कम स्टोरेज लेते हैं लेकिन इमेज कहीं से भी फास्ट डाउनलोड हो जाते हैं जिससे जल्दी स्टोरेज भर जाता है।


    अगर आप पता करना चाहते हैं कौनसी वीडियो या फ़ोटो का साइज़ कितना है तो 

    • ‌अपने फोन की गैलरी में जाएं ।

    • ‌किसी फोटो या वीडियो पर टैप करें।

    • ‌तीन डॉट्स … पर टैप करके Details पर जाएं। यहां आप अपने फोटो और वीडियो की साइज़ पता लगा सकते हैं। इसके अलावा सभी जानकारी देख सकते हैं।




    2. Cache डेटा:

    Cache डेटा मतलब छुपा हुआ data.जब आप किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो उस ऐप पर कुछ डेटा जमा होने लगता है जिससे उस ऐप का साइज़ बड़ा हो जाता है। Cache data बेकार डाटा होता है जिसे डीलीट करने पर ऐप के main data पर कोई असर नहीं पड़ता है।



    3. बड़े Apps 

    कुछ ऐप्स का साइज़ बहुत बड़ा होता है। जैसे Games और सोशल मीडिया ऐप। Free Fire और Call of duty का डाउनलोड साइज़ 1 GB से भी ज्यादा है।

    इस तरह के बड़े ऐप को इंस्टॉल करने से फोन का स्टोरेज जल्दी भर जाता है और फोन भी स्लो हो जाता है।

     कोई भी ऐप का डाटा पहले जितना ही नहीं होता है जितना डाउनलोड करते समय दिखाया जाता है।


    4. डाउनलोड की गई files :

     डाउनलोड की गई फाइलें जैसे PDF, Documents आदि भी बहुत ज़्यादा स्पेस लेती हैं।




    कौनसी फाइलें कितना storage लेती हैं?कैसे पता करें?


    यह पता करने के लिए कि किस ऐप का साइज़ कितना बड़ा है।

    • ‌अपने फोन की Settings ऐप को खोलिए।

    • ‌ App पर जाना है।





    • ‌Manage Apps पर जाइए।





    •  आपके मोबाइल में जितने भी ऐप्स हैं उन सबकी list यहां दिख जाएगी इसमें बहुत सारे सिस्टम ऐप्स होते हैं।






    किसी भी ऐप के दाईं तरफ उसका साइज़ भी KB, MB में दिखेगा।इससे आप पता कर सकते हैं कि कौनसा ऐप ज्यादा स्पेस लेता है।


    लेकिन अक्सर ये डॉक्युमेंट्स हमारे काम के होते हैं जिन्हें हम डीलीट नहीं करना चाहते हैं। तो ऐसे में क्या किया जाए? चलिए जानते हैं कि बिना कुछ भी डीलीट किए फोन का स्टोरेज खाली कैसे कर सकते हैं?

     



    फोन का स्टोरेज कैसे खाली करें?[ बिना कुछ डीलीट किए]



    Delete Apps cache data


    Cache data या बैकग्राउंड डेटा उन छोटे-छोटे टुकड़ों की तरह होते हैं, जो ऐप के साथ हमारे फोन में छिपे रहते हैं। ये temporary (अस्थाई) डेटा होता है। जिसे डीलीट करने से ऐप के main data पर कोई असर नहीं पड़ता है। और ऐप भी अच्छे से काम करने लगता है।


    1. फोन की Settings ऐप को खोलिए।


    2. About फोन पर जाएं। या Storage सर्च कीजिए।




    3. Storage पर टैप करें। यहां से आप पता लगा सकते हैं कि फोन का स्टोरेज किन किन चीजों से भरा हुआ है।

    4. Apps and Data पर टैप कीजिए।





    5.मोबाइल में इंस्टॉल हुए सभी ऐप की लिस्ट यहां दिखेगी। जिस ऐप का साइज़ सबसे बड़ा है वो टॉप में होगा। इसी तरह से नीचे आते आते सबसे कम स्टोरेज लेने वाले ऐप होंगे।





    6. अब किसी भी ऐप में क्लिक करें। App का size और app data दिखेगा। यहीं Cache डाटा भी दिखेगा। 


    7. Clear Cache पर टैप कीजिए और OK कर दीजिए।





    इसी तरह से बाकी सभी ऐप्स का cache डेटा क्लियर कर सकते हैं। कई बार cache डेटा बहुत बड़ा हो जाता है। इसे डीलीट करने से स्टोरेज खाली होता है और ऐप की जरूरी डॉक्युमेंट्स भी डीलीट नहीं होते।

    जैसे Whatsapp का Cache क्लियर करने पर इसके इमेज, वीडियो ये सब डीलीट नहीं होंगे।




    [ध्यान रहे कि Clear all data पर क्लिक ना करें, इससे ऐप का सभी data डीलीट हो जाएगा।]



    बिना कुछ डीलीट किए ऐप का स्टोरेज तो खाली हो गया अब बारी आती है, फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्युमेंट्स की।

     


    फोटो और वीडियो का size कम करें (Compress file)


    अगर फोन का स्टोरेज खाली करना है लेकिन बिना फ़ोटो और वीडियो डीलीट किए तो फोटो और वीडियो का साइज़ कम(Compress) कर सकते हैं। फोटो और वीडियो का साइज़ कम हो जाने के बाद ओरिजिनल फाइल को डीलीट कर दीजिए।यहां तक कि आप pdf और आवाज़( mp3,) को भी कॉम्प्रेस करके साइज़ कम कर सकते हैं।


    बिना क्वॉलिटी खोए किसी फोटो और को compress करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें ।







    Cloud storage का उपयोग 

     

    Compress करने के अलावा दूसरा रास्ता है Cloud Storage का।

    क्लाउड स्टोरेज मतलब जैसे Google Photos, Google Drive, One Drive, फ़ोन के system cloud जैसे Xiaomi cloud, Samsung Cloud. 

    आप अपने फोन का देता जैसे फोटो, वीडियो, फाइल, Contacts, नोट्स सभी क्लाउड स्टोरेज में अपलोड कर सकते हैं। इससे आपके जरूरी डॉक्युमेंट्स सुरक्षित भी होंगे और स्टोरेज भी ज़्यादा नहीं भरेगा।

     अपने फाइलों को क्लाउड स्टोरेज में बैकअप अपलोड करने के बाद डिवाइस से उन्हें डीलीट कर दीजिए और जब भी जरूरत हो तो फाइलों को क्लाउड स्टोरेज से डाउनलोड कर सकते हैं।




    Apps का lite version इस्तेमाल करें


    अगर ज़्यादा स्टोरेज लेने वाले कुछ बड़े ऐप आपके लिए जरूरी हैं तो आप उनका lite version भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक लाइट, इंस्टाग्राम लाइट या व्हाट्सएप लाइट। ये ऐप्स ओरिजिनल ऐप से बहुत कम स्टोरेज लेते हैं । 

    इसके अलावा ऐप को समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि नए वर्जन में ऐप की साइज़ को भी कभी कभी कम किया गया होता है।




    फोन का स्टोरेज कैसे खाली करें?Delete करें 


    बिना कुछ डीलीट किए स्टोरेज़ खाली करने चलेंगे तो कुछ GB storage बस कम हो पाएगा। इससे अच्छा है कि आप duplicate और बेकार फाइलों को डीलीट कर दें।


     1. फोन की Security ऐप को खोलें।

    2. Deep clean में जाएं। यहां कुछ ऐप जिनका आप उपयोग नहीं करते, डुप्लीकेट फाइल्स, और ऑफलाइन डेटा मिलेंगे।

    इन्हें एक बार चेक करके आप डीलीट कर सकते हैं।




    Post a Comment