अक्सर ऐसा होता है कि फोन में स्टोरेज जल्दी भर जाता है क्योंकि फ़ोटो और वीडियो के साइज बड़े /ज्यादा होते हैं। 

और वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से लेकर whatsapp पर भेजने तक, बड़े साइज़ की फाइल्स कई बार परेशानी खड़ी कर सकती हैं। अगर आपकी फाइल का साइज़ बहुत बड़ा है, तो उसे अपलोड करने या शेयर करने में दिक्कत हो सकती है। इस लेख में हम जानेंगे कि फोटो और वीडियो का साइज़ कैसे कम करें, वो भी बिना क्वालिटी पर ज्यादा असर डाले।

यहां आपको फोटो और वीडियो का साइज़ कम करने के तरीके और Top 5 photo/ image compressor और Top 5 Video compressor tools की जानकारी देंगे।


यह भी पढ़ें - Photo edit कैसे करें? सभी tools की जानकारी



Photo का साइज़ KB कम कैसे करें?


Photo/video ka size kb mb kam kaise karein?


फोटो का size कम करने के लिए online बहुत सारे tools हैं और कई app भी मिल जायेंगे। इस आर्टिकल में आपको ऐसा तरीका बताएंगे जो आसान हो और जिसमें बिना क्वॉलिटी खोए फोटो का size कम कर सकेंगे।

Photo का साइज़ KB में कम करने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो कीजिए।



Top 3 Best free Photo Compressor 





    1. फोटो का साइज छोटा कैसे करें ऑनलाइन?


    मान लीजिए आपके पास 5 MB का एक फोटो है जिसे आपको ईमेल करना है।


    1. TinyPNG वेबसाइट पर जाएं।


    2. अब अपनी फोटो अपलोड करें और Copmress पर क्लिक कीजिए।


    Tiny png


    3. अब यह फाइल का साइज़ Compress होकर 1 MB की हो चुकी होगी। तो इस कंप्रेस्ड फोटो डाउनलोड कर लीजिए।


    How to compress photo online?


    इस तरह से आप अपने फ़ोटो को ऑनलाइन comress करके इसके size को कम कर सकते हैं। 

    लेकिन बार बार किसी वेबसाइट पर जाने से अच्छा है कि आप कोई अच्छा सा Photo Compressor ऐप ही इंस्टॉल कर लीजिए।




    2. फ़ोटो का size कम कैसे करें?(बिना क्वॉलिटी खोए)


    चलिए जानते हैं कि Compress Image ऐप से फ़ोटो का साइज़ को कम कैसे कर सकते हैं। इसे मैं खुद उपयोग करता हूं इसलिए कह सकता हूं कि यह सबसे अच्छा फ़ोटो का size कम करने वाला (best photo compress) app है।



    Step 1. Play Store से Compress Image ऐप को install कर लीजिए।


    best photo compressor app


    Step 2. Compress Image app को खोलें और Choose Photo दबाएं 


    How to compress photo



    Step 3. अब शुरू में आपके फोन की storage की परमिशन मांगेगा तो Allow कर दीजिए।


    Step 4. जिस फोटो का साइज़ कम (compress) करना है उसे select करें।


    Step 5. यहां कुछ setting है। पहला % में क्वालिटी के अनुसार साइज़ कम कर सकते हैं। % जितना बढ़ाएंगे फ़ोटो की क्वॉलिटी उतनी ज्यादा अच्छी होगी लेकिन साइज़ ज़्यादा रहेगा।

    दूसरा तरीका है KB और MB में, जितने KB तक साइज़ को रखना चाहते हैं उसे लिख दीजिए।


    How to compress photo?


    Step 6. अब Compress पर क्लिक कीजिए। Compress की गई फाइल फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी जिसे Saved पर टैप करके देख सकते हैं।



    Compress Image की विशेषताएं 


    बिना क्वॉलिटी खोए फोटो के आकार को MB से KB में बदल देता है।

    फोटो JPG/JPEG फॉर्मेट में सेव होती है।

    Compress Image ऐप बिलकुल फ्री है।




    3. Photo Compressor and Resizer 


    4.5★ rating और 10 लाख डाउनलोड के साथ Photo Compressor and Resizer ऐप में फोटो को कंप्रेस करने के साथ साथ resize भी कर सकते हैं। यह फोटो के रंगों को घटाता है, जिससे फाइल का आकार छोटा होता है लेकिन क्वालिटी में कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ, आप फोटो को क्रॉप करके अनचाहे हिस्से हटा सकते हैं और अलग-अलग साइज और अनुपात(ratio : ) चुन सकते हैं। 



    Photo Compressor की विशेषताएं:


    1. Photo Compressor and Resizer यह पूरी तरह से फ्री है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसा नहीं लगता।

    2. एक ही बार में कई फोटोज़ का आकार कम कर सकते हैं।

    3. फोटो को आपके बताए साइज तक किसी भी resolution में कंप्रेस करता है।


    4. कंप्रेस करने से ओरिजिनल फोटो की क्वॉलिटी पर असर नहीं पड़ता।


    5. Replace फीचर से फोटोज़ को ओरिजिनल फोटो से रिप्लेस करके फोन में स्पेस बचा सकते हैं।


    7. फोटो को Resize कर सकते हैं यानि कि बिना crop किए फ़ोटो के आकार को एडजस्ट कर सकते हैं। जिससे फोटो का आकार बदलने पर उसकी लंबाई-चौड़ाई सही रहती है।


    8. फोटो को JPEG, JPG, PNG, और WEBP फॉर्मेट में बदल सकते हैं।




    Best free Video Compressor


    Video का size कैसे कम करें? [Video Compress]


    Video का size कम करने यानि कि Video compress करने के लिए online कई tools हैं और कुछ app भी मिल जायेंगे। लेकिन बहुत सारे tools फ्री नहीं हैं और कुछ इस तरह से वीडियो का साइज़ कम करते हैं कि वीडियो की क्वॉलिटी अच्छी नहीं रह जाती है।

    इस आर्टिकल में आपको ऐसा तरीका बताएंगे जो आसान हो और जिसमें बिना क्वॉलिटी खोए Video का size कम कर सकेंगे।



    1. Free video compressor online


    Video का MB में size कम या छोटा करने के लिए Free Convert एक बहुत अच्छा video compressor टूल है। जैसा कि नाम से पता चलता है यह बिल्कुल फ्री भी है।

    इस पर 1GB तक के वीडियो को कंप्रेस किया जा सकता है इससे ज्यादा के वीडियो को कंप्रेस करने के लिए sign up करना होगा। इसके साथ ही बहुत सारे ऑप्शन भी हैं जिसकी मदद से आप अपने अनुसार अपने वीडियो का साइज़ कम कर सकते हैं।



    Online वीडियो का साइज़ छोटा (video compress) करने के लिए Google पर Free video compressor online सर्च कर सकते हैं या सीधे freeconvert.com पर जाएं।


    • Choose File में क्लिक करके अपने वीडियो को अपलोड कीजिए। इसमें कई ऑप्शन हैं जैसे DropBox, Google Drive, One Drive या URL से वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

    How to compress video online?



    •  मोबाइल या कंप्यूटर से अपलोड करने के लिए From Device पर क्लिक करें और File पर जाकर वीडियो सलेक्ट कीजिए।

    • अब आप चाहें तो Additional Settings कर सकते हैं या ऐसे ही रहने दीजिए, आपकी मर्जी।

    • आप इसमें प्रतिशत %, क्वॉलिटी, resolution आदि के अनुसार वीडियो को कंप्रेस कर सकते हैं.

    • इसके बाद Compress या Convert पर क्लिक कर दीजिए। Video compress हो जाएगा।


    video ka size kb kam kaise kare




    Best Video Compressor App 



    Panda Video Compressor and Converter 


    पांडा वीडियो कंप्रेसर अब तक का best video compressor app है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने वीडियो की क्वालिटी को देखकर हैरान हो जाएंगे क्योंकि यह बिना क्वॉलिटी कम किए ही वीडियो का साइज़ को कम कर देता है।

    यह ऐप वीडियो को इतना छोटा कर सकता है कि आप ईमेल के जरिए भेज सकें। साथ ही, यह वीडियो को इंस्टाग्राम और YouTube के लिए resize या सही साइज में एडजस्ट भी कर सकता है। 


    Best video compressor



    Step 1. Play Store से Panda Video Compressor ऐप को install कर लीजिए। यह एक ऐसा प्रीमियम टूल है जो फ्री में उपयोग करने भी देता है। 


    Step 2. अब Panda Video Compressor ऐप को खोलें।आपके फोन की storage की परमिशन मांगेगा तो Allow कर दीजिए। आप sign up भी कर सकते हैं या बिना अकाउंट बनाए भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।


    Step 3. यहां आपके फोन के सभी Video दिख जायेंगे।

    जिस वीडियो को कंप्रेस करना चाहते हैं उसे चुन लें और Next करें। आप एक साथ कई वीडियो सलेक्ट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए या तो आपको विज्ञापन देखना पड़ेगा या प्रो वर्जन खरीदना होगा।


    How to compress video



    Step 4. यहां पर वीडियो के Size को लेकर बहुत सारे ऑप्शन हैं। आप कोई भी एक चुन सकते हैं या Custom size पर क्लिक करके MB में कोई सा भी Size सेट कर सकते हैं।

    अच्छे क्वालिटी के लिए Large File (Just Compress) को चुन लीजिए और Compress पर क्लिक कीजिए।


    How to compress video ?



    आपके ओरिजिनल वीडियो के size के अनुसार Compress करने में समय लगेगा। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि Compress करते समय उसी app में बने रहिए दूसरे ऐप को open मत कीजिए। स्क्रीन ऑफ करने से कुछ नहीं होगा। 


    Panda video compressor app



    Step 5. अब Save पर क्लिक कर दीजिए। Compress की गई फाइल फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी।

    यहां save करना ज़रूरी है, नहीं तो compress की गई वीडियो फाइल ऐप में भी सेव नहीं होगी ।

     



    Panda Video Compressor की विशेषताएं 


    यह ऐप फ्री है लेकिन ज्यादा सुविधा के लिए प्रो वर्जन खरीद सकते हैं।

    एक साथ एक से अधिक वीडियो को कंप्रेस कर सकता है।

    अपने अनुसार वीडियो फ़ाइल का साइज़ चुन सकते हैं।



      



    अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -


    Q.1. फोटो का size छोटा करने के लिए बेस्ट ऐप कौनसा है?

    Answer - Compress Image ऐप से फ़ोटो का साइज़ को KB में कम कर सकते हैं। इसे मैं खुद उपयोग करता हूं इसलिए कह सकता हूं कि यह सबसे अच्छा फ़ोटो का size कम करने वाला (best photo compress) app है।


    Q.2. बिना क्वालिटी कम करे फ़ोटो का साइज़ छोटा कैसे करें?

    Answer - Compress Image ऐप बिना क्वॉलिटी खोए फोटो के आकार को MB से KB में बदल देता है। आप अपने अनुसार बता सकते हैं आपको कितने KB में फोटो compress करना है।



    Q.3. Video का size छोटा करने के लिए बेस्ट ऐप कौनसा है?

    Answer - 

    Panda Video Compressor अब तक का best video compressor app है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने वीडियो की क्वालिटी को देखकर हैरान हो जाएंगे। क्योंकि यह बिना क्वॉलिटी कम किए ही वीडियो का साइज़ को कम कर देता है।



    यह भी पढ़ें - 

    Photo का background change कैसे करें [ Best Tools]


    मोबाइल में फोटो और वीडियो कैसे छुपाएं [ 5 तरीके]


    Delete हुए Photo और Video को वापस कैसे लाएं [100% Working]






    Post a Comment