अगर आप अपने YouTube वीडियो में एंड स्क्रीन,i बटन/Cards , सबटाइटल्स(Subtitles), Caption, और Chapter जोड़ना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
जब आप YouTube पर लम्बे वीडियो देखते हैं तो आपने कभी किसी वीडियो के आखिर में देखा होगा कि अगली वीडियो देखने के लिए या प्लेलिस्ट के लिए सुझाव (suggestion) या “चैनल सब्सक्राइब ” जैसा कुछ आता है? यही होता है End Screen। और वही ऊपर कोने में जो छोटा सा i बटन दिखता है, उस पर क्लिक करने पर कोई दूसरी वीडियो या प्लेलिस्ट खुलता है।
अब सवाल ये है कि ये सब कैसे लगाते हैं? तो चलिए, एक-एक करके स्टेप बाय स्टेप सब समझते हैं।
यह भी पढ़ें - YouTube Studio की (SEO) Settings कैसे करें?
YouTube वीडियो में End screen कैसे लगाते हैं?
End screen क्या होता है?
यूट्यूब में End screen का मतलब होता है, वीडियो के आखिर के 20 सेकंड में एक ऐसा सेक्शन जहां दूसरे वीडियो या प्लेलिस्ट का लिंक होता है और अपने चैनल का सब्सक्राइब बटन भी होता है।
End screen कैसे लगाते हैं?
1. सबसे पहले आपको studio.youtube.com की वेबसाइट पर जाना है और YouTube Studio को डेस्कटॉप (desktop) मोड में ओपन करना होगा और अपने चैनल पर लॉगिन करना है।
2. इसके बाद तीन लाइन पर क्लिक करके Content सेक्शन में जाकर वो वीडियो चुनना है, जिसमें आपको End स्क्रीन लगानी है। या पेंसिल के icon पर क्लिक करें।
3. जब वीडियो को Edit करने के लिए पेज ओपन हो जाए, तो बाईं तरफ वीडियो के नीचे End Screen पर क्लिक करें।
अब कोई सा भी template चुने । आप इसमें elements (तत्व ) जैसे वीडियो, प्लेलिस्ट और सब्सक्राइब को जोड़ सकते या फिर हटा भी सकते हैं।
यहां आप End screen में अपनी पसंद से वीडियो, प्लेलिस्ट, या सब्सक्राइब बटन लगा सकते हैं।
End Screen में क्या क्या लगा सकते हैं?
Video : इसमें तीन ऑप्शन है जिसमें
Best for viewers : आप यूट्यूब पर छोड़ सकते हैं कि कौन सा वीडियो दिखाया जाना है तो Best for viewers पर रहने दे।
Most Recent videos : आपके चैनल पर अपलोड हुआ सबसे नया वीडियो।
Choose specific video: या फिर खुद से ही आप इसमें अपने चैनल के या किसी और के चैनल के किसी भी वीडियो को चुन सकते हैं ।
Playlist: इसमें अपने चैनल की प्लेलिस्ट या YouTube पर किसी भी प्लेलिस्ट को चुनकर उसे देखने के लिए सुझाव दे सकते हैं ।
Subscribe बटन : इसमें आपके चैनल का logo दिखाया जाता है जिसे क्लिक करने पर चैनल सब्सक्राइब करने के लिए आ जाता है ।
Link - (अगर चैनल मोनेटाइज़ है) तो वेबसाइट या किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन लिंक लगा सकते हैं।
Timing सेट करना
Timing मतलब किसी भी element को end screen में दिखाया जाने का समय । सभी elements (तत्व ) वीडियो, प्लेलिस्ट और सब्सक्राइब को चुन लेने के बाद एक एक करके सभी का टाइमिंग सेट करें।
ध्यान रखें कि कोई भी एलिमेंट की टाइमिंग 5 सेकेंड से ज़्यादा होनी चाहिए। इतना करने के बाद सेटिंग्स फाइनल करके Save दबा दें। आप इसे कभी भी बदल सकते हैं।
YouTube Video में Subtitles कैसे लगाते हैं?
YouTube Video में Subtitles क्या होता है?
YouTube वीडियो में Subtitles का मतलब है कि वीडियो में जो भी बात हो रही है, वह टेक्स्ट के रूप में स्क्रीन पर दिखती है। इससे आपके वीडियो को समझना आसान हो जाता है, खासकर उनके लिए जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है, जो अलग भाषा बोलते हैं, या जो ऐसी जगह हैं जहां आवाज नहीं चला सकते। सबटाइटल्स आपके वीडियो को सर्च में दिखने में भी मदद करते हैं, और इससे दूसरे भाषा बोलने वाले लोग भी आपके वीडियो को देख पाते हैं। इन्हें आप ऑटोमेटिक, मैन्युअल, या translate करके जोड़ सकते हैं।
YouTube आपके चैनल की default भाषा में वीडियो के लिए Caption और सबटाइटल्स खुद बना सकता है। इन्हें बाद में आप Edit भी कर सकते हैं।
YouTube Video में Subtitles कैसे add करें?
YouTube Studio में Content टैब में जाने के बाद जिस वीडियो में सबटाइटल्स जोड़ने हैं, उस पर क्लिक करें
2. जब वीडियो Edit करने का पेज ओपन हो जाए, तो दाईं (right ) तरफ वीडियो के नीचे Subtitles पर पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें।
यहां YouTube वीडियो में सबटाइटल्स जोड़ने के लिए आपके पास तीन तरीके हैं -
Upload File
यह ऑप्शन तब इस्तेमाल करें जब आपके पास पहले से एक फाइल हो जिसमें Subtitles लिखे हों।
YouTube में .srt, .sub, .txt, या .sbv जैसी files को सपोर्ट करता है। इन फाइलों में Subtitles का Text और Timing (कब कौन सा टेक्स्ट दिखाना है) दोनों होते हैं।
1. Upload file पर क्लिक करें।
2. देखिए कि आपकी फाइल में Timing है या नहीं। आप एक तो timing के साथ और बिना टाइमिंग वाला भी (इसमें केवल .txt file) अपलोड कर सकेंगे जिसमें आपके वीडियो के सबटाइटल्स लिखें हुए हों।
3. फाइल अपलोड कीजिए, और YouTube इसे आपके वीडियो के साथ सिंक कर देगा।
इसमें टेक्स्ट को फॉर्मेट करके .srt फाइल बनाएं और उसे अपलोड करें। अपने वीडियो के सबटाइटल्स वाला .txt या .srt फाइल बनाने के लिए आपको किसी ऑनलाइन टुल( जैसे Rev.com, Aegisub या Kapwing) का इस्तेमाल करना होगा ।
Auto-sync : इस ऑप्शन को चुनने से यूट्यूब कैप्शन तो ऑटोमेटिक जेनरेट करता ही है तो ऑटोमेटिक सबटाइटल्स को टाइमिंग के साथ adjust करेगा।
अगर वीडियो का ऑडियो साफ-सुथरा और बिना बैकग्राउंड Noice के है, तो Auto-sync ठीक से काम करता है।
Type Manually ( खुद ही टाइप करें)
यह ऑप्शन तब सही है जब आप Subtitles खुद से टाइप करना चाहते हैं और हर लाइन की टाइमिंग खुद से सेट करना चाहते हैं।
1. Type manually पर क्लिक करें।
2. वीडियो प्ले करें और जब जब जहां जो टेक्स्ट बोल रहे हैं, उसे टाइप करें।
3. हर टेक्स्ट की टाइमिंग खुद से adjust करने के बाद Save पर क्लिक कर दीजिए।
YouTube वीडियो में Cards/ i button कैसे लगाएं?
YouTube में i बटन क्या होता है?
अक्सर YouTube Video देखते समय कहा जाता है कि इस वीडियो का लिंक i बटन में है देख लें। तो जो ऊपर कोने में एक गोल i आइकन दिखता है, वही होता है i बटन या Cards, जिसमें किसी भी वीडियो, प्लेलिस्ट का लिंक लगा होता है और हमें देखने के लिए सुझाव दिया जाता है।
ये वीडियो के किसी भी हिस्से में लगाया जा सकता है।
यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे
- इसमें भी अपने चैनल के साथ साथ दूसरे चैनल के प्लेलिस्ट और वीडियो को जोड़ सकते हैं।
- अपने या किसी और के चैनल का लिंक जोड़ सकते हैं।
- अगर चैनल मोनेटाइज़ है तो किसी external/वेबसाइट का लिंक जोड़ सकते हैं।
i बटन / info cards कैसे लगाएं?
i बटन लगाना बिल्कुल end screen लगाने की तरह ही है।
YouTube Studio में Content टैब में जाने के बाद उसी वीडियो पर क्लिक कीजिए, जिसमें आपको i बटन या Cards लगाना है।
2. जब वीडियो का एडिट पेज ओपन हो जाए, तो दाईं (right ) तरफ वीडियो के नीचे Cards पर क्लिक करें।
3. Cards में Video, Playlists, Channel या link जोड़ सकते हैं। बस स्लाइडर को आगे या पीछे ले जाइए और + के निशान पर क्लिक करके कोई भी element (जैसे video या playlist) में चुन लें।
4. अब अपने या दूसरे channel की वीडियो या प्लेलिस्ट को select कीजिए।
Cards चुन लेने के बाद यह by डिफॉल्ट video का title दिखाता है अगर आप चाहते हैं कि कुछ दूसरा लिखा रहे तो Teaser text में वह लिखें जो i बटन में दिखाना चाहते हैं।
आप elements को drag करके कहीं भी ले जाया जा सकता है और इसके समय को भी सेट कर सकते हैं।
इतना करने के बाद Save पर क्लिक कर दीजिए।
YouTube में Chapters क्या होते हैं और इन्हें कैसे जोड़ते हैं?
देखिए, YouTube Chapters का मतलब है कि आप अपनी वीडियो को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दें, ताकि लोग सीधे अपनी जरूरत का हिस्सा देख सकें। यह उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो वीडियो को Skip करते हुए काम की बात तक पहुंचना चाहते हैं। जैसे मान लीजिए आपने एक लंबी पॉडकास्ट की वीडियो बनाई है, उसमें आप टाइमस्टैम्प जोड़ सकते हैं, जैसे:
0:00 - शुरुआत
1:15 - Early life
3:30 - Success Journey
5:45 - Conclusion
यह सब आपको वीडियो की Description में लिखना होता है। ध्यान रखें, सबसे पहला टाइमस्टैम्प 0:00 होना चाहिए, नहीं तो Chapters काम नहीं करेंगे। हर टाइमस्टैम्प के साथ उस हिस्से का title या नाम भी देना होता है।
Video में Chapters बनाने से इसका SEO भी हो जाता है, इससे वीडियो में क्या क्या है यह साफ दिखता है जो कि आपकी वीडियो को बाकि वीडियो से अच्छा बनाता है।
YouTube वीडियो में Subtitles, End screen, Cards कैसे जोड़ें? से सम्बंधित सवाल (FAQs) -
Q.1.YouTube वीडियो में Subtitles, End screen, Cards लगाने से क्या होता है?
YouTube वीडियो में End screen,i बटन/Cards , सबटाइटल्स(Subtitles), कैप्शन, और चैप्टर जोड़ने से आपका वीडियो प्रोफेशनल लगता है जो कि SEO के नज़रिए से अच्छा है। जिससे आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे तो इससे वॉच टाइम और व्यूज बढ़ेंगे। साथ ही, चैनल सब्सक्राइब करने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
Q.2.Subtitles और Captions में क्या फर्क है?
Subtitles वीडियो में बोले गए शब्दों को टेक्स्ट के रूप में दिखाना हैं, जबकि Captions में बैकग्राउंड साउंड्स (जैसे music) भी होती हैं। Captions को YouTube खुद जनरेट करता है और subtitles कभी कभी खुद से add करना पड़ता है।
Q.3.क्या Subtitles हिंदी और अन्य भाषाओं में जोड़े जा सकते हैं?
हां, YouTube पर आप Subtitles हिंदी भाषा में जोड़ सकते हैं इसके अलावा 100 से भी अधिक किसी भी भाषा में जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
YouTube वीडियो अपलोड करने का सही तरीका और सही समय
YouTube पर कितने subscriber होने पर कब क्या मिलता है? [All YouTube play button ]
Mobile में Video Editing कैसे करें? सभी tools की जानकारी
एक टिप्पणी भेजें