आज के समय में जहां वीडियो शेयर करने का culture हो Video Editing एक बहुत जरूरी Skill है।
चाहे आप YouTube, या Instagram, Facebook जैसे सोशल मीडिया के लिए Video Editing सीखना चाहते हों, Freelancing के लिए या अपने पर्सनल उपयोग के लिए वीडियो editing के सभी tool और उनका इस्तेमाल जानना जरूरी है।
तो अगर आप Video को प्रोफेशनल तरीके से edit करने के लिए सभी tool का उपयोग अच्छे से जानना चाहते हैं तो देर किस बात की। चलिए शुरू करते हैं।
Video Editing Tools and Use
ये सभी Video Editing में काम आने वाले tools हैं। वीडियो को edit करने के लिए इन सभी tools के बारे में जानना जरूरी है। यहां basic टूल से लेकर Advance tools की जानकारी दी गई है।
Trim
Trim वीडियो एडिटिंग का काफी बेसिक फीचर या टूल है। Trim से वीडियो को काट कर की लंबाई को कम कर सकते हैं।
Trim का उपयोग करके वीडियो का जो हिस्सा काम का नहीं है उसे Trim करके काट कर अलग कर सकते हैं जिससे केवल वीडियो का main जरूरी पार्ट edit करने के लिए रह जाएगा।
Trim का उपयोग कैसे करें?
सबसे पहले वीडियो को सलेक्ट करें Trim के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब वीडियो को आगे और पीछे दोनों तरफ से ड्रैग करके छोटा कर सकते हैं।
Split (तोड़ना)
Split का मतलब है, वीडियो को दो या ज्यादा parts में बांटना।
अक्सर speed को कम ज्यादा करने, अलग से फिल्टर या इफेक्ट लगाने और वीडियो के पार्ट्स को अलग से एडिट करने की जरूरत पड़ती है ऐसे में ये बहुत काम आता है जिससे उसे स्प्लिट करके अलग कर सकते हैं।
Split का use करने के लिए वीडियो सलेक्ट करके split दबा दीजिए। वीडियो उसी जगह पर से दो हिस्सों में बंट जायेगा।
PIP (Picture in Picture)
PIP टूल तब काम आता है जब आपको एक वीडियो के ऊपर दूसरा वीडियो या फोटो लगाना हो। जैसे, अगर आप गेम खेलते हुए अपना कंप्यूटर की स्क्रीन पर gameplay वीडियो दिखा रहें हैं और उसके साथ साथ अपना रिएक्शन भी दिखाना चाहते हैं, तो स्क्रीन के कोने में अपनी वीडियो डाल सकते हैं। लोग इस तरह की वीडियो बनाने के लिए PIP का ही यूज़ करते हैं।
कैसे use करें?
PIP का प्रयोग करने के लिए इस पर क्लिक करें और इसके बाद वीडियो या फोटो को सलेक्ट कीजिए। बस आपका काम हो गया।
BG/Background
BG का मतलब है वीडियो के पीछे का दिखने वाला भाग।
Add Background से आपके वीडियो का बैकग्राउंड नहीं हटता है लेकिन अलग से कोई और फ़ोटो और वीडियो का बैकग्राउंड लग जाता है।
Background Add करने के लिए वीडियो पर क्लिक करें और BG ऑप्शन से फिर गैलरी से नया बैकग्राउंड अपलोड करके वीडियो में सेट कर दीजिए।
कुछ vIdeo editor ऐप में background remover या Background Changer भी होता है जिससे वीडियो का पहला बैकग्राउंड रिमूव करके दूसरा लगा सकते हैं।
Replace (बदलना)
अगर आपने गलती से गलत वीडियो या फोटो डाल दी है, तो Replace का इस्तेमाल करके सही वीडियो को जोड़ सकते हैं।
Replace से पहले की वीडियो या element को हटाकर उसकी जगह नया वीडियो एलिमेंट आ जाता है।
Use कैसे करें?
जिस वीडियो को बदलना है, उस पर क्लिक करें और Replace ऑप्शन पर जाएं। फिर गैलरी से नई वीडियो या फोटो सलेक्ट कर लें।
Undo/Redo (वापस करें/फिर से करें)
अगर editing करते समय कोई गलती हो जाती है या कुछ एडिट किया और वो पसंद नहीं आता है, तो Undo बटन दबाकर एक कदम पीछे जाकर जो चेंज किया था उसे वापस ला सकते हैं। और अगर Undo करने के बाद लग रहा है कि वो चेंज सही था, तो Redo दबाकर फिर से वहीं Editing को दुबारा कर सकते हैं।
Mute/Unmute (आवाज़ बंद/चालू)
Mute से वीडियो की आवाज को बंद कर सकते हैं, और Unmute से वीडियो की आवाज चालू । वीडियो को mute करके कोई अच्छा सा बैकग्राउंड music भी लगा सकते हैं।
Copy/Duplicate (कॉपी/डुप्लिकेट)
अगर वीडियो,फोटो, text या स्टिकर किसी भी element को डबल करना या एक और कॉपी बनानी हो, तो Copy/Duplicate पर क्लिक कर देते हैं । जितनी बार आपको किसी चीज की जरूरत है उतनी बार उसे कॉपी/डुप्लिकेट करके उसका उपयोग किया जा सकता है।
Fade in/Fade out (धीरे-धीरे दिखना या गायब होना)
जब वीडियो या म्यूजिक अचानक शुरू या खत्म होता है, तो वो थोड़ा अजीब लगता है। Fade in से वीडियो या म्यूजिक धीरे-धीरे शुरू होता है, और Fade out से धीरे-धीरे खत्म। इससे वीडियो स्मूद लगता है।
Speed
Speed टूल से वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा किया जाता है जिससे वीडियो को fast या slow कर सकते हैं।
इससे वीडियो को 0.2x(गुना) धीमा और 100x तेज कर सकते हैं। इसमें Curve का इस्तेमाल करके वीडियो के किसी भी हिस्से को slow और fast कर सकते हैं।
Crop (काटना)
Crop टूल से वीडियो के किनारों को काटकर अलग किया जाता है। Video को aspect ratio (जैसे square 1:1 में या फिर YouTube वीडियो के लिए 16:9) में काटकर किसी भी साइज़ में क्रॉप करके उपयोग कर सकते हैं।
किसी भी वीडियो को crop करने के लिए वीडियो को सलेक्ट करके Crop पर जाइए, फिर एक चौकोर स्लाइडर को ड्रैग करके done कर दीजिए।
Rotate (घुमाना)
अगर आपका वीडियो उल्टा रिकॉर्ड हो गया है, तो Rotate टूल से उसे सीधा कर सकते हैं। वीडियो को 0 डिग्री से लेकर 90 डिग्री, 180 डिग्री और 360 डिग्री तक किसी भी एंगल में घुमाया जा सकता है।
Filter and Effects /FX
किसी भी वीडियो को फिल्टर और effects ही अच्छा बनाते हैं।
Filter and Effects वीडियो के लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं।
फिल्टर में आप पहले से बने बनाए फिल्टर लगा सकते हैं या Brightness, contrast, Saturation इत्यादि को अपने अनुसार Adjust भी कर सकते हैं।
तो वहीं वीडियो में बहुत सारे Effects में से किसी को भी add कर सकते हैं। जैसे Glitch effect.
FX से वीडियो में धुआं, लाइटिंग, या बिजली जैसे स्पेशल इफेक्ट्स डाल सकते हैं।
Mirror (आईना इफेक्ट)
Mirror टूल वीडियो को ऐसे दिखाता है जैसे वो किसी Mirror (आईना) में दिखाई दे रहा हो। यह flip(पलटने) जैसा ही है। अगर Effect की बात की जाए तो ये इफेक्ट use करने से चीजें डबल दिखेंगी।
Canvas (कैनवास)
Canvas का मतलब है, वीडियो का फ्रेम या बैकग्राउंड सेट करना। अगर आपके वीडियो के साइज को Instagram, YouTube या किसी और प्लेटफॉर्म के हिसाब से एडजस्ट करना हो, तो ये टूल काम आता है। जैसे, YouTube के लिए 16:9 का साइज सही होता है, और Instagram के लिए 1:1
Flip (पलटना)
Flip टूल से आप वीडियो को पलटकर उल्टा कर सकते हैं, जैसे यह आईना में दिखता है। अगर कोई चीज़ दाएं है, तो इसे बाएं दिखा सकते हैं।
Flip ऑप्शन से अगर आपको वीडियो दाएं से बाएं दिखाना हो, तो Flip Horizontal करें। ऊपर-नीचे पलटने के लिए Flip Vertical पर दबाएं।
Animation/Transition
Animation का मतलब है किसी चीज़ को हिलाना या मूवमेंट देना। Animation से वीडियो में जान आती है। इससे text, इमेज, वीडियो और किसी ऑब्जेक्ट को मूवमेंट करा सकते हैं। इसमें Fade का, ऊपर से नीचे, नीचे से ऊपर, दाएं बाएं, zoom करने का बहुत तरह के एनीमेशन होते हैं।
Transition का हिंदी में मतलब होता है परिवर्तन या बदलाव
। जब एक से ज्यादा अलग अलग वीडियो को एक साथ जोड़ रहे हैं तो एक वीडियो के बाद दूसरे का अचानक आना थोड़ा अजीब लग सकता है। अगर इसे स्मूद तरीके से धीरे धीरे दिखाना चाहते हैं, तो Transition का इस्तेमाल करें। जैसे Fade या slide.
Reset
अगर आपने वीडियो में बहुत सारे बदलाव किए और आप इसे फिर से पहले जैसा करना चाह रहे हैं तो बार बार Undo करने से अच्छा एक ही बार में Reset टूल से सब कुछ पहले जैसा कर सकते हैं।
Audio/Volume (आवाज़/वॉल्यूम)
Volume से वीडियो की आवाज़ एडजस्ट कर सकते हैं। अगर आवाज़ कम है तो बढ़ा सकते हैं, और ज्यादा है तो कम कर सकते हैं।
Audio पर क्लिक करके से कोई दूसरी Music या recording लगा सकते हैं।
Record/Voice Over से अपनी आवाज रिकॉर्ड करके वीडियो में जोड़ सकते हैं।
Voice Effects/Voice Changer से आप अपनी आवाज को लड़का, लड़की या रोबोट के जैसी आवाज़ में बदल सकते हैं।
Denoise (शोर हटाना): अगर वीडियो में बैकग्राउंड में चल रहा शोर है जैसे ट्रैफिक या पंखे की आवाज, तो इसे Denoise टूल के उपयोग से यह हट जाएगा।
Extract Audio (आवाज निकालना):
अगर किसी वीडियो के आवाज़ आपको अलग से चाहिए, तो Extract Audio से वीडियो के आवाज़ को निकाल सकते हैं।
मतलब वीडियो को ऑडियो में बदल सकते हैं लेकिन वीडियो बिना आवाज का रह जाएगा।
Cutout & Outline (चीजें हटाना और आउटलाइन बनाना)
Cutout अक्सर वीडियो editing में काम आता है। कटआउट AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किसी भी ऑब्जेक्ट या वस्तु के आकर के हिसाब से उसको काटकर अलग करता है।
Cutout टूल से वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।
Outline का मतलब होता है किसी चीज या ऑब्जेक्ट के किनारों पर लाइन या बॉर्डर बनाना।
Mask
Mask का उपयोग हम किसी चीज को छुपाने के लिए करते हैं।
Video editing में भी Mask tool का उपयोग करके वीडियो के किसी हिस्से को छुपा सकते हैं या किसी Shape जैसे गोल, चौकोर या दिल में दिखा सकते हैं।
Freeze
फ्रीज करना मतलब जमा देना होता है । Freeze टूल से वीडियो में किसी जगह को रोककर एक रुका हुआ (स्थिर) इमेज जैसा बना देता है।
ये तब काम आता है जब आपको वीडियो में किसी जगह को ज्यादा देर तक दिखाना हो।
Reverse (उल्टा चलाना)
Reverse एक कमाल का tool है जिससे पूरा वीडियो reverse (उल्टा) हो जाता है। वीडियो पीछे से आगे तरफ चलाया जा सकता है।
जैसे, ऊपर से नीचे गिरती हुई चीज़ का वीडियो है उसको नीचे से ऊपर जाते हुए दिखा देता है।
Sort (क्रम में लगाना)
अगर एक से ज्यादा वीडियो क्लिप्स हैं तो उन्हें Sort टूल से आगे पीछे ले जाकर सही क्रम में रख सकते हैं।
ऐसा करने के लिए किसी वीडियो को long press कीजिए उसके बाद जब वीडियो सलेक्ट हो जाए तो उसे ड्रैग करके(घसीटकर) आगे पीछे ले जा सकते हैं।
Keyframe
Keyframe वीडियो editing में बहुत काम आने वाला tool है।
Keyframe ट्रांजिशन जैसा ही होता है जिससे किसी चीज़ की जगह, साइज, या मूवमेंट को धीरे-धीरे बदल सकते हैं। image, sticker, video में कहीं पर भी keyframe add करके उसकी स्थिति को कंट्रोल कर सकते हैं।
keyframe लगाने के लिए वीडियो, फोटो या text में जहां पर keyframe add करना है उस जगह को select करके keyframe पर क्लिक कीजिए और जैसे दिखाना चाहते हैं उसके अनुसार clip की स्थिति को बदल दीजिए। इस तरह से जितने चाहें उतने की फ्रेम जोड़ सकते हैं।
Tracking (पता लगाना)
Tracking टूल से आप किसी चीज़ को वीडियो में फॉलो कर सकते हैं।
जैसे किसी आदमी का चलते हुए वीडियो है और उसमें टोपी (hat) का sticker आपने add किया है और चाहते हैं कि पूरे वीडियो में आदमी टोपी पहने हुए दिखे यानि कि स्टिकर (टोपी) भी उस आदमी के साथ साथ मूव हो।
तब आप Tracking टूल का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं और कोई text को भी इसी तरह से मूव करा सकते हैं।
Captions (कैप्शन/सबटाइटल)
जिस प्रकार Video में बोलते हुए लोगों के आवाज़ के साथ text या lyrics भी अपने आप लिखा हुआ आ जाता है। इसे ही Captions या subtitle कहते हैं।
Captions टूल से वीडियो में जो भी बोल रहे हैं उसे टेक्स्ट के रूप में लिखा हुआ दिखा सकते हैं।
Automatic Captions से अपने आप वीडियो में text जुड़ जाता है और कभी कभी फाइल अपलोड करना या ख़ुद से लिखना पड़ता है।
Layers (परतें)
Layers में वे सभी चीजें होती हैं जिन्हें आपने main वीडियो के साथ add किया है। जैसे फोटो, टेक्स्ट, effects, स्टिकर जितनी भी चीजें add की गई हैं वो सभी layers में आपको दिख जायेंगे। किसी किसी ऐप में इन लेयर्स को आगे पीछे ले जाकर एडिट करने का ऑप्शन भी होता है।
Overlay (ओवरले)
Overlay का मतलब है एक वीडियो के ऊपर दूसरा वीडियो, टेक्स्ट या इमेज लगाना।
अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) -
Q.1. Editing में PIP का Full form क्या है?
Answer - PIP का पूरा नाम (Picture in Picture) है। PIP टूल तब काम आता है जब आपको एक वीडियो के ऊपर दूसरा वीडियो या फोटो लगाना हो। जैसे, अगर आप गेम खेलते हुए अपना कंप्यूटर की स्क्रीन पर gameplay वीडियो के साथ साथ अपना रिएक्शन भी दिखा सकते हैं।
Q.2. Video Editing में Freeze क्या होता है?
Answer -
Freeze करना मतलब जमा देना होता है । Freeze टूल से वीडियो में किसी जगह को रोककर एक रुका हुआ (स्थिर) इमेज जैसा बना देता है। ये तब काम आता है जब आपको वीडियो में किसी जगह को ज्यादा देर तक दिखाना हो।
Q.3. Editing में Denoise किस काम आता है?
Answer - अगर वीडियो या ऑडियो में बैकग्राउंड नॉइस है जैसे ट्रैफिक या पंखे की आवाज, तो इसे Denoise टूल के उपयोग करके शोर को हटा सकते हैं।
Q.4. Video Editing में Tracking टूल का क्या काम है?
Answer - Tracking टूल से आप किसी चीज़ को वीडियो में फॉलो कर सकते हैं। जैसे चलते हुए किसी आदमी के वीडियो में टोपी (hat) का sticker आपने add किया है और चाहते हैं कि पूरे वीडियो में आदमी टोपी पहने हुए दिखे यानि कि स्टिकर (टोपी) भी उस आदमी के साथ साथ मूव हो, तब आप Tracking टूल का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं।
Q.5. Video Editing में Keyframe क्या होता है?
Answer - Keyframe ट्रांजिशन जैसा ही होता है जिससे किसी चीज़ की जगह, साइज, या मूवमेंट को धीरे-धीरे बदल सकते हैं। image, sticker, video में कहीं पर भी keyframe add करके उसकी स्थिति को कंट्रोल कर सकते हैं।
Conclusion
तो ये था Video Editing के कुछ tools का परिचय। इनमें से कुछ टूल का उपयोग आप पहले से जानते रहे होंगे।
और कुछ आपने इस आर्टिकल से सीखा होगा। अगर आप इस पोस्ट से कुछ नया सीख पाए तो मुझे बहुत खुशी होगी। मैंने अपनी ओर से कोशिश की जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जाए। लेकिन अगर कोई टूल समझ नहीं आया हो कुछ और tool add करवाना हो या कुछ और पूछना हो तो बेझिझक कमेंट करें। धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें