क्या आप अपने मोबाइल फोन में फोटो और वीडियो छिपाना (hide) चाहते हैं तो लॉक लगा लीजिए। नहीं, लॉक नहीं लगाना चाहते हैं और फिर भी कोई तरकीब ढूंढ रहे हैं कि अपने फोन में फोटो और वीडियो प्राइवेट कैसे करें? तो एकदम सही आर्टिकल पर क्लिक किए हैं।
फोन में कुछ फोटो और वीडियो होते हैं, जिन्हें हम प्राइवेट रखना चाहते हैं। उन्हें सुरक्षित रखने के लिए, यहां हम तीन सरल तरीके बताएंगे, जिनसे आप अपने फोन में फोटो और वीडियो छुपा सकते हैं। ये तरीके हैं: गैलरी में फोटो कैसे hide करें, फाइल मैनेजर में hide कैसे करें, और थर्ड पार्टी प्राइवेट ऐप्स का उपयोग करके कैसे फोटो वीडियो छुपाएं। आइए, बारी बारी से जानते हैं।
यह भी पढ़ें - मोबाइल में Apps कैसे hide करें?
1. Gallery में फोटो और वीडियो कैसे छुपाएं?
गैलरी में कुछ बेसिक फीचर्स होते हैं जिनका उपयोग करके आप फोटो और वीडियो को hide कर सकते हैं। ज्यादातर मोबाइल में यह ऑप्शन पहले से होता है। इससे यह फ़ायदा है कि फोटो और वीडियो सीधे गैलरी में hide हो जाते हैं और किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होती। Gallery में दो तरीकों से इमेज और वीडियो को छुपा सकते हैं।
हर यूज़र के मोबाइल का ब्रांड अलग होने के कारण कुछ स्टेप्स में अन्तर हो सकता है। जैसे Xiaomi/Redmi फोन में यह Hidden Album होता है Samsung में Secure Folder तो OnePlus में Hidden Space.
यहां पर Redmi के फोन का उदाहरण लेते हैं ।
1. इसके लिए पहले अपने फोन की Gallery ऐप को खोलें और Albums में जाएं ।
2. Hide का ऑप्शन ढूंढें अगर नहीं मिले तो ऊपर से नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
3. Private album बनाने के लिए पासवर्ड या पिन बनाने की जरूरत होती है। पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आएगा।
अब एक पासवर्ड पैटर्न बनाएं । Confirm करने के लिए वही पैटर्न दुबारा बनाएं। इसके बाद Next करें।
Private album बन गया है जो कि अभी खाली है।
फोटो या वीडियो हाइड करें
4. इमेज या वीडियो जिसे भी hide करना है उसे चुनें (select करें)। Add to album के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
5. Private album का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर टैप करें।
अब आपके वो सभी फोटो और वीडियो Private album में जा चुके हैं या hide हो गए हैं जो कि अब गैलरी ऐप खोलने पर नहीं दिखेंगे।
अगर आप गैलरी ऐप में छिपाए हुए फोटो को देखना चाहते हैं या वापस गैलरी में लाना चाहते हैं तो फिर से ऊपर से नीचे की ओर स्क्रॉल करें । Set किए गए पासवर्ड पैटर्न को बनाएं।
यहां पर आप अपने फोन में छिपाए हुए फोटो को देख सकते हैं और उन्हें वापस भी ला सकते हैं।
Gallery में छिपाए हुए फोटो को वापस कैसे लाएं?
छुपाए गए एल्बम को देखने के लिए पासवर्ड या पिन की जरूरत होती है।
- Hide किए या प्राइवेट एल्बम में छिपाए गए फोटो वीडियो को वापस लाने के लिए Gallery ऐप में Album में जाने के बाद ऊपर से नीचे की ओर स्क्रॉल करें । फिर Set किए गए पासवर्ड पैटर्न को बनाएं।
- हाइड किए गए फोटो और वीडियो को सलेक्ट करें जिन्हें वापस लाना चाहते हैं और Remove from album दबाएं।
- Private album से मीडिया को निकालने के लिए उन फोटो और वीडियो को दूसरे album में ले जाने की जरूरत है तो कोई एक album चुनें या नया भी बना सकते हैं। फिर Add to album पर टैप करें।
अब वो सभी फोटों और वीडियो Gallery ऐप में वापस दिखने लगेंगे।
2. Gallery ऐप में फोटो और वीडियो कैसे छुपाएं बिना पासवर्ड लगाए
Gallery ऐप में फोटो और वीडियो छिपाने का दूसरा तरीका भी है जो कि काफी आसान है। इस तरीके में एक पूरे album को छिपाया (hide किया) जा सकता है। इसलिए जितने फोटो और वीडियो को छुपाना है उन्हें एक album में रख लीजिए।
- गैलरी में जाने के बाद Album में जाएं ।
- किसी भी album को जिसे hide करना है पर दबाएं (press) रहें और select कर लें।अब नीचे Make private का ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करें.
- hide album करने के लिए में OK कर दें।
- आपका पूरा album वहां से hide हो गया है जो कि other albums में भी नहीं मिलेगा।
- छिपाए हुए album को देखने के लिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Settings पर क्लिक करें।
- View hidden albums में जाएं। यहां जितने भी एल्बम को अपने प्राइवेट किया है वो सभी दिख जायेंगे। उस एल्बम के सामने Remove दबाने पर वापस गैलरी में दिखने लगेंगे।
3. File Manager में फोटो और वीडियो छुपाएं
गैलरी में फोटो hide करने का यह फीचर हर फोन में नहीं होता। अगर आपके फोन में यह ऑप्शन नहीं है, तो आप File Manager का ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
File Manager में आप एक नया फोल्डर बनाकर उसे hide कर सकते हैं और इसी के साथ किसी भी फोटो, वीडियो या किसी भी फाइल को छिपा सकते हैं।
1. इसके लिए आपको File Manager ऐप खोलना है।
Internal storage/ Files और Folders में जाएं।
2. उस फोटो, वीडियो, फाइल या फोल्डर को press करके select करें जिसे छिपाना चाहते हैं। More पर क्लिक करें और फिर Make Private पर क्लिक करें।
आपका फोल्डर hide हो गया है जो कि file मैनेजर ऐप खोलने पर नहीं दिखेगा।
File Manager में files कैसे hide करें?[दूसरा तरीका]
तीन डॉट्स पर क्लिक करें, Create Folder पर क्लिक करें।
अपने नए फोल्डर का नाम लिखते समय नाम के आगे। डॉट (.) लगा दें जैसे .MyFolder फिर create करें। ऐसा करने से उस फोल्डर के आइटम प्राइवेट / hide हो जाते हैं।
File Manager में छिपाए हुए फाइल कैसे देखें
1. छिपाए हुए फाइल और फोल्डर देखने के लिए File Manager की सेटिंग्स में Show Hidden Files पर टैप करें।
2.या फिर तीन लाइन पर क्लिक करके Private files पर टैप कीजिए (या फिर ऊपर से नीचे की ओर स्क्रॉल कीजिए).
3. अब आपको पासवर्ड पैटर्न बनाना होगा। यह वही पासवर्ड पैटर्न है जिसे आपने Gallery ऐप में फोटो छिपाते समय बनाया था। क्योंकि पूरे फोन के सिक्योरिटी सिस्टम में यहीं पासवर्ड लागू होगा। मैसेज और Notes छिपाने पर भी।
4. सही पासवर्ड enter करते ही File Manager में छिपाए हुए फाइल्स दिख जायेंगे। तीन डॉट्स पर क्लिक करके Add files से और फोटो, वीडियो फाइल्स और फोल्डर को प्राइवेट या hide किया जा सकता है।
5. छिपाए हुए फाइल को वापस लाने के लिए उसे long press (दबाएं) करके select करें फिर Remove पर क्लिक करें। File Manager में hide किए गए फाइल वापस रिकवर हो जाएंगे।
4.Google Photos में फोटो और वीडियो कैसे छुपाएं?
1. अगर आप Google Photos का उपयोग करते हैं, तो अपनी फोटो को Archive में डाल दीजिए। यह गैलरी में private album बनाने जैसा है।
Google Photos ऐप खोलें और फोटो/वीडियो को सेलेक्ट करें।
यहां पर आपको दो ऑप्शन देख रहे होंगे एक Move to Archive और दूसरा Move to locked folder.
इसमें पहले ऑप्शन Move to Archive को चुनने पर आपके सभी आर्काइव की गई फोटो/वीडियो Google Photos में नहीं दिखेंगी लेकिन आप Google Photos में उन्हें Archive में जाकर देख सकते हैं।
जिसमें दूसरे ऑप्शन Move to locked folder का उपयोग करने के लिए आपको अपने फोन में स्क्रीन लॉक लगाना होगा।
फिर आपके सभी फोटो और वीडियो hide हो जाएंगे जिन्हें पासवर्ड enter करके देख सकते हैं।
5. थर्ड पार्टी ऐप्स से फोटो और वीडियो कैसे छुपाएं?
यदि आपके फोन में गैलरी या फाइल मैनेजर के फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं, तो आप थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल में अपना डेटा जैसे फोटो, contacts, notes, messages और वीडियो छिपाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करना एक अच्छा idea है और कभी कभी इसमें सिस्टम में दिए गए फीचर्स से एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। भले ही इसमें यह शंका रहती है कि यह सुरक्षित है या नहीं इसलिए अच्छी रेटिंग्स और रिव्यू वाले App का उपयोग करें।
1. Keepsafe : Private Photo Vault
Keepsafe 5Cr+ डाउनलोड, 4.4 ratings और 18 लाख reviews के साथ यह ऐप है जो आपकी private फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे 50 मिलियन से ज्यादा लोग भरोसे के साथ इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन Keepsafe ऐप में सभी फीचर्स फ्री में उपलब्ध नहीं हैं। यह दो वर्जन में आता है:
1. Free Basic वर्जन -
फोटो को गैलरी से हटाकर Keepsafe में स्टोर करना।
पिन, फिंगरप्रिंट या पैटर्न लॉक से फोटो और वीडियो छुपा सकते हैं। इसमें ऑटो लॉक फीचर भी है जिससे डिवाइस को उल्टा रखने पर ऐप खुद-ब-खुद लॉक हो जाता है।
क्लाउड स्टोरेज (सीमित जगह के साथ)।
फोटो शेयर करते समय टाइम लिमिट सेट करने पर शेयर की गई फोटो 20 सेकंड बाद गायब हो जाएगी।
Keepsafe के प्रीमियम फीचर्स (Paid Version):
1. हर एल्बम के लिए अलग पिन सेट कर सकते हैं।
2. गलत पिन डालने वालों की फोटो खींचकर अलर्ट देना।
3. फेक पिन: इसमें फेक पिन बनाने का ऑप्शन भी है जिससे दूसरों को गुमराह करने के लिए एक नकली Keepsafe बना सकते हैं।
4. Files को compress करके फोन में जगह बचाता है।
ज़्यादा क्लाउड बैकअप (10,000 तक फोटो/वीडियो) और Recovery ऑप्शन भी है। जिससे अगर गलती से कोई फाइल डिलीट हो गई, तो उसे वापस ला सकते हैं।
ऐप में विज्ञापन नहीं दिखते।
2. Calculator Hide Photo, Video
Calculator ऐप में फोटो,वीडियो, Contacts कैसे छुपाएं?
Calculator Hide Photo, Video और Files ऐप बहुत बढ़िया है अगर आप अपनी पर्सनल फोटो, वीडियो या कोई भी File को छुपाना चाहते हैं। ये बाहर से एकदम सिंपल कैलकुलेटर जैसा दिखता है, लेकिन असल में इसके पीछे एक सीक्रेट वॉल्ट छिपा होता है। मजे की बात ये है कि कोई सोच भी नहीं सकता कि ये ऐप आपकी फाइल्स छुपा रहा है, क्योंकि ये देखने में सिर्फ एक कैलकुलेटर लगता है।
Calculator Hide Photo, Video और Files के फीचर्स:
1. इस ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है।
2. ऐप बाहर से कैलकुलेटर लगता है, जिससे किसी को शक नहीं होता।
3. फोटो-वीडियो के साथ ऑडियो, Notes, message, contacts और App को भी hide किया जा सकता है।
4. Voult को केवल पिन डालकर ही खोला जा सकता है।
5. गलत पिन डालने पर फोटो खींची जाती है।
6.फाइल्स केवल फोन में स्टोर होती हैं, क्लाउड में नहीं। इसलिए नया फोन लेने से पहले या Factory Reset करने से पहले बैकअप करें।
7. इस ऐप में छुपाए गए चीजों को कभी भी गैलरी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
8.ऐप को बिना आपकी अनुमति के डिलीट नहीं किया जा सकता।
6. बैकअप लेने के बाद फोटो और वीडियो हाइड करें
यह एक कमाल की ट्रिक है। बस आपको जिस फोटो और वीडियो को हाइड करना है उसे अपने फ़ोन के क्लाउड स्टोरेज, Google photos, Google Drive या Drop box में से किसी भी में बैकअप लेकर रख लें। आप इन ऐप में App lock भी लगा सकते हैं।
अब उन फोटो वीडियो को Gallery ऐप से डिलीट कर दें।
अब जब आपने अपने डाटा का पहले ही बैकअप लेकर रख लिया है तो जब कभी जरूरत हो तो Google Drive या जहां भी बैकअप लिया हो वहां से डाउनलोड कर लें।
और अगर डाउनलोड करने दिक्कत आ रही है तो किसी भी फोटो रिकवरी ऐप जैसे DiskDigger से उन फोटो को रिकवर किया जा सकता है।
कैसे रिकवर करते हैं यह जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें
Delete हुए Photo और Video को वापस कैसे लाएं [ photo recovery ]