जब आपकी कोई कीमती चीज़ खो जाए तब काफ़ी दुःख होता है। मोबाइल फोन या कंप्यूटर में इसी तरह से काम की फ़ोटो और वीडियो या किसी ज़रूरी चीज़ जैसे फाइल्स का गलती से डीलीट हो जाना कीमती चीज़ गंवाने जैसा होता है।
अब ऐसे में दिमाग में सवाल उठता है कि क्या delete हुए photo और video को वापस लाया जा सकता है? अगर हां तो फिर डीलीट हुए फोटो, वीडियो या फाइल्स को वापस कैसे लाएं?
इस आर्टिकल में आपको यहीं बताने वाले हैं जिससे आप 2 साल, 5 साल पुराने या उससे भी पहले delete हुए photo और विडियो फ़ाइल को वापस ला सकते हैं। इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि आपको ऐसा क्या करना चाहिए कि बाद में आपको अपने मोबाइल फोन से Delete हुए फोटो और विडियो और फाइल्स रिकवर करने में बिल्कुल भी दिक्कत न हो।
फोन में डिलीट हुए फोटो और वीडियो वापस कैसे लाएं :
1. Photo या Gallery ऐप से
कंप्यूटर/लैपटॉप में जिसे हम Recycle bin के नाम से जानते हैं। Android फोन के गैलरी ऐप में Trash Bin/ "Recently Deleted/ Deleted items नाम का फोल्डर होता है। इस फोल्डर में आप 30 दिन के अंदर डीलीट किए गए इमेज और वीडियो को वापस ला सकते हैं। अगर आपने अपने फोन में गलती से कोई फोटो डिलीट कर दी है, तो सबसे पहले इसी फोल्डर को चेक करें।
मीडिया को रिकवर करने के लिए सबसे पहले Gallery ऐप खोलें।
- अब Albums में जाएं।
- नीचे स्क्रॉल करें और Deleted items/ Trash पर जाइए।
- अब जिस भी item को रिकवर करना है उस पर टैप करें।
- Restore पर क्लिक करें।
आपकी फ़ाइल दिनांक के हिसाब से जहां पर थी वहीं पर वापस आ जाएगी।अगर आप 30 दिनों के अंदर रिस्टोर नहीं करते हैं तो वह हमेशा के लिए permanently delete हो जाएंगे और इसे भी आप आगे के trick को फॉलो करके बाद में रिस्टोर कर सकते हैं।
डीलीट हुए मीडिया को वापस लाने का यह सबसे पहला और आसान तरीका है जिसे शायद आप पहले से जानते होंगे।
तो अगर इससे काम नहीं बनता है तो दूसरे trick के बारे में जानते हैं।
2. Google Photos से डिलीट हुई फोटो और वीडियो वापस कैसे लाएं
दूसरा तरीका है Google Photos की मदद से डिलीट फोटो को वापस पाना। आजकल ज़्यादातर लोग Google Photos का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस पर अपने फोटो और वीडियो का बैकअप ले सकते हैं। अगर आपने अपने Google अकाउंट में फोटो का बैकअप लिया हुआ है,(बैकअप नहीं लिया है या Google photos का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसे स्किप करें) तो डिलीट फोटो को वहां से वापस पाना बड़ा ही आसान है।
पहला तरीका -
1.आपको बस Google Photos ऐप खोलना है,
2. वहां Library/Collection में जाएं, फिर Trash (या Bin) ऑप्शन पर टैप करें।
3. वहां वो फोटो और वीडियो मिल जाएंगी जो पिछले 60 दिनों में डिलीट की गई हैं। यहां से आप पहले उन्हें select कीजिए।
4. इसके बाद Restore पर क्लिक करके आसानी से उन्हें रिस्टोर कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि यहां वो ही मीडिया रिकवर हो सकती हैं जिन्हें आपने इसी Google Photos ऐप में डिलीट किया था।
अगर आप 60 दिनों के अंदर रिस्टोर नहीं करते हैं तो वह हमेशा के लिए permanently delete हो जाएंगे और इसे भी आप आगे के trick को फॉलो करके बाद में रिस्टोर कर सकते हैं।
Google Photos Backup से इमेज और वीडियो वापस कैसे लाएं [ दूसरा तरीका ]
Step 1. Google photos से बैकअप लेने के लिए सबसे पहले Google में या ब्राउज़र (chrome, firefox, Opera mini etc.) में Google Photos /My Photos लिखकर सर्च करें या इस लिंक पर क्लिक करें
Step 2.
अगर आपने वेब में Google Photos पर साइन अप (Sign in) नहीं किया है तो पहले उस gmail account से लॉगिन कर लें जिस पर आपने Google Photos ऐप में अपने फोटो का बैकअप लिया था।
Step 3.
My Photos पर जाएं यहां पर आपने जितने भी photo, GIF और videos का बैकअप लिया होगा सभी दिख जायेंगे।
अब जिस फोटो को आप अपने गैलरी में सेव करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
3. Cloud Storage/Google Drive से फोटो और वीडियो रिकवर कैसे करें
Google Drive भी गूगल फोटोज की तरह डेटा और फाइलों का बैकअप लेकर उन्हें सुरक्षित रखने के काम आता है। इसी तरह से Dropbox, या iCloud भी क्लाउड स्टोरेज के उदाहरण हैं।
अगर आपने गूगल ड्राइव पर अपने डाटा और फाइलों का बैकअप लिया हुआ है तब वहां से कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप Google Drive का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इस स्टेप को skip कर दीजिए। लेकिन बाद में अपने फाइलों को सुरक्षित रखने के लिए क्लाउड स्टोरेज जैसे गूगल ड्राइव का जरूर उपयोग करें।
इसी तरह से मोबाइल कंपनियां जैसे Samsung, Xiaomi, Oppo, iPhone फ्री क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध कराते हैं जिससे बाद में आप अपने बैकअप किए हुए डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं।
Google Drive से फोटो और वीडियो रिकवर कैसे करें?
1. इसके लिए Google Drive पर जाइए। यह ध्यान रखें कि आपने उसी Google account से लॉगिन हैं। अगर आपने उस गूगल अकाउंट से Drive पर फोटो और वीडियो अपलोड किया होगा तो दिख जाएगा। तो जिस फोटो या वीडियो को रिकवर करना है, उस
3. फोटो/वीडियो पर टैप करें, फिर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Download कर लें।
4. थर्ड-पार्टी app से फोटो और वीडियो वापस कैसे लाएं
अब अगर ऊपर बताए गए तरीकों से आपके फोटो और वीडियो वापस restore नहीं कर सकते और आपने Google Photos /Google Drive में भी फोटो का बैकअप नहीं लिया है, तो अब बारी आती है थर्ड-पार्टी ऐप्स की।
थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करने से 99% chance है की आपके डिलीट किए गए फोटो और वीडियो रिकवर हो जाएंगे।
100% नहीं कह सकते हैं कि आपके सभी मीडिया फाइल है वापस आ जाएंगे क्योंकि मोबाइल फोन के सिक्योरिटी फीचर के कारण कई ऐप ठीक से काम नहीं करते हैं और कुछ तो fake भी होते हैं ।
Play Store पर कई ऐसे ऐप्स हैं जो डेटा रिकवरी में मदद कर सकते हैं, जैसे कि DiskDigger और Dr.Fone। इनकी मदद से आप उन फाइल्स को भी रिकवर कर सकते हैं, जो किसी भी फोल्डर में सेव नहीं हैं।
इन ऐप्स से आप पुराने से पुराने जैसे 2 साल ,5 साल पुराने फोटो या वीडियो या फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं ।
DiskDigger से फोटो और वीडियो restore कैसे करें?
फोटो और वीडियो या ऑडियो को रिस्टोर करने के लिए DiskDigger एक बहुत ही अच्छा ऐप है जो वाकई काम करता है जिसका उपयोग आप फ्री में कर सकते हैं।
DiskDigger की मदद से आप अपनी फोटो और वीडियो को रिस्टोर कर सकते हैं या फिर उसे हमेशा के लिए डिलीट भी कर सकते हैं जिससे कोई भी रिकवरी एप उसे फोटो या वीडियो को रिस्टोर नहीं कर पाएंगे।
DiskDigger ऐप को Play Store से इंस्टॉल करें और यह ऐप आपके फोन की स्टोरेज ऐक्सेस कि permission मांगेगा उसे Allow कर दीजिए।
अब Restore पर क्लिक करें। ये ऐप आपके फोन को स्कैन करेगा, जिससे वो फोटोज ढूंढने में मदद मिल सकती है। ध्यान रखें यहां पर कुछ और इमेज फोटो हो सकते हैं जिन्हें आपने अपने मोबाइल में कभी देखा ही नहीं होगा ज्यादातर यह अक्सर विज्ञापन जैसे होते हैं ।
तो आप जिस भी फोटो या वीडियो को रिस्टोर करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें और रिस्टोर पर क्लिक करें इन अप में बहुत ज्यादा विज्ञापन चलता है तो इसलिए आपको अपना डाटा रिस्टोर करने के लिए विज्ञापन देखना भी पड़ सकता है।
Photo, Video और फाइलों का बैकअप कैसे लें?
जरूरी Photo, Video या किसी भी डेटा का खो जाना और रोते बैठे रहने से अच्छा है कि आप अपने ज़रूरी डेटा का पहले से बैकअप लेकर रखें और जब चाहे डाउनलोड करें।
बैकअप का मतलब है अपनी फाइलों को किसी सुरक्षित जगह पर सेव करना, ताकि अगर कभी गलती से डेटा खो जाए, तो आप उसे आसानी से वापस पा (Restore कर) सकें।
तो Google Photos/ Google Drive/ Cloud में अपने फोन के डेटा का बैकअप कैसे लेते हैं? यह बहुत आसान होता है। बस आपको एक अकाउंट बनाना होता है इसके बाद files photo और वीडियो backup on करके अपलोड करना है। अब आप जब चाहें अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अब तो आपको कई तरीके पता चल गए होंगे जिनसे आप अपने डिलीट हुए फोटो और वीडियो वापस पा सकते हैं। ये सभी तरीके अलग-अलग परिस्थितियों में काम आते हैं, इसलिए ध्यान दें कि गलती से डिलीट हुए डेटा को तुरंत वापस लाने की कोशिश करें। याद रखें कि जितना जल्दी आप रिकवरी करने की कोशिश करेंगे, उतनी ही ज्यादा संभावना रहती है कि आप अपनी खोई हुई फाइल्स को वापस पा सकें।
आप कमेंट में बताएं कि क्या इस ऑर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपना फोटो और वीडियो restore करने में मदद मिली या नहीं।
अगर आप अपना डेटा recover कर पाए तो किस तरीके से जरूर बताएं, धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs
1. गलती से डिलीट हुए फोटो और वीडियो को वापस कैसे लाएं?
आप अपने फोन के Gallery/Photos ऐप के Trash या Recently Deleted फोल्डर से या फिर किसी ऐप से उन्हें restore कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपने फ़ोन के क्लाउड स्टोरेज में, Google Photos या Google Drive पर बैकअप लिया है तो वहां से रिस्टोर कर सकते हैं।
2. Deleted फोटो और वीडियो रिस्टोर करने के लिए कौनसा ऐप अच्छा है?
Deleted फोटो और वीडियो रिस्टोर करने के लिए DiskDigger और Dr.Fone जैसे थर्ड-पार्टी ऐप बहुत अच्छे हैं। इन ऐप्स से Delete हुए फोटो और वीडियो को रिस्टोर कर सकते हैं ।
3. क्या फोटो, वीडियो रिस्टोर करने में थर्ड-पार्टी ऐप्स काम करते हैं?
सभी photo, video रिकवरी ऐप काम नहीं करते या fake होते हैं । हां, DiskDigger और Dr.Fone जैसे ऐप्स डिलीट हुए फोटो और वीडियो को रिस्टोर कर सकते हैं, लेकिन कुछ ऐप्स ठीक से काम नहीं करते।
4. क्या सभी डिलीट हुए फोटो वापस लाए जा सकते हैं?
नहीं, सभी डिलीट हुए फोटो और वीडियो वापस नहीं लाए जा सकते हैं। फ़ोन में 30-60 दिनों के बाद डिलीट किया गया हो, तो उसे रिकवर करना मुश्किल हो सकता है और थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी कुछ फोटों वापस नहीं लाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
मोबाइल में फोटो और वीडियो कैसे छुपाएं [ 5 तरीके]
फोटो और वीडियो का size कम कैसे करें [Photo-Video Compressor]
Photo edit कैसे करें? सभी tools की जानकारी
एक टिप्पणी भेजें